Migrant Worker Mahavir Mahto s Body Returns from Dubai After 40 Days Family Seeks Compensation दुबई से 40 दिन बाद विष्णुगढ़ पहुंचा प्रवासी श्रमिक का शव, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsMigrant Worker Mahavir Mahto s Body Returns from Dubai After 40 Days Family Seeks Compensation

दुबई से 40 दिन बाद विष्णुगढ़ पहुंचा प्रवासी श्रमिक का शव

विष्णुगढ़ के प्रवासी मजदूर महावीर महतो का शव दुबई से 40 दिनों बाद कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचा। 6 अप्रैल को हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हुई थी। परिजनों ने उचित मुआवजे की मांग की है, जिसमें कंपनी ने 16.5 लाख...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 17 May 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
दुबई से 40 दिन बाद विष्णुगढ़ पहुंचा प्रवासी श्रमिक का शव

विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। दुबई से 40 दिनों के बाद शुक्रवार को दोपहर ढ़ाई बजे विष्णुगढ़ के प्रवासी मजदूर महावीर महतो का शव कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचा। शुक्रवार देर रात तक मृतक का शव एम्बुलेंस से घर सारूकुदर के झापाटांड़ पहुंचने की संभावना है। उनका शव लाने के लिए परिजन एवं सगे-संबंधी कोलकाता के लिए निकल चुके हैं। बता दें कि महावीर महतो ट्रांसमिशन लाइन में काम करने के लिए दुबई गए थे। वहां बीते 6 अप्रैल को हार्ट अटैक से अचानक उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरा परिवार के लोग उनके शव के साथ उचित मुआवजा की मांग को लेकर प्रयास में लगे रहे।

प्रक्रिया पूरी होने तक मृतक का शव बीते 40 दिनों से दुबई में पड़ा रहा। प्रवासी सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली ने बताया कि पीड़ित परिजनों के आश्रित को कंपनी द्वारा मुआवजा के रूप में साढ़े 16 लाख रुपए दिए जाने पर सहमति बनी है। फिलहाल कंपनी ने 4 लाख 39 हजार रुपये उनकी पत्नी के बैंक खाते में ट्रांसफर किया है। 61 हजार रुपये आज भेजी जाएगी। बाकी बीमा की राशि 11 लाख 50 हजार रुपये कुछ माह भीतर प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि झारखंड के हजारों मजदूर आजीविका की तलाश में विदेशों और अन्य राज्यों में रहते हैं। जहां उनके लिए हालात बेहद चुनौतीपूर्ण होते हैं। जोखिम भरे कामों के कारण आये दिन हादसे में उनकी मौत होते रहती है। ऐसे में उनका पूरा परिवार बिखर जाता है। सरकार को चाहिए कि राज्य में ही प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार की ठोस व्यवस्था हो। लघु एवं कुटीर उद्योगों की स्थापना कर रोजगार सृजन की दिशा में काम होना चाहिए। इससे पलायन पर अंकुश लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।