Demand for Replacement of Burnt Transformers in Barhi Constituency बरही के जले ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग को लेकर अधीक्षण अभियंता से मिले विधायक, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsDemand for Replacement of Burnt Transformers in Barhi Constituency

बरही के जले ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग को लेकर अधीक्षण अभियंता से मिले विधायक

बरही विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोज कुमार यादव ने अधीक्षण अभियंता से जल गए ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग की। उन्होंने क्षेत्र की बिजली संकट की गंभीरता को उजागर करते हुए 25 केवीए के जल चुके...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 11 May 2025 01:49 AM
share Share
Follow Us on
बरही के जले ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग को लेकर अधीक्षण अभियंता से मिले विधायक

बरही प्रतिनिधि। बरही विधानसभा क्षेत्र के खराब और जल गए ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग को लेकर विधायक मनोज कुमार यादव अधीक्षण अभियंता से मिले। विधायक ने बरही क्षेत्र की बिजली संकट की गंभीरता से अवगत कराते हुए त्वरित समाधान की मांग की। विधायक ने बताया कि बरही के अडवरिया टोला डपोक पंचायत में 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल गया है, जिसे 63 केवीए क्षमता वाला ट्रांसफॉर्मर चाहिए। रसोइया धमना के पुरहारा मोड़ के पास 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर भी जल गया है। पदमा पिंडारकोन स्टैंड टोला में भी 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल गया है,जिसे 63 केवीए में बदले जाने की जरूरत है।

बारा पंचायत के बहेरा में 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जलने के बाद फिलहाल 25 केवीए से आपूर्ति हो रही है। कोल्हुआकला के यादव टोला और ठाकुर टोला में ट्रांसफॉर्मर जल गया हैं। विधायक ने अधीक्षण अभियंता से अनुरोध किया कि शीघ्र ट्रांसफॉर्मर बदले जाएं और क्षमता अनुसार नए ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएं, ताकि क्षेत्रवासियों को बिजली संकट से राहत मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।