Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहSevere Weather Disrupts Life in Bengabad High Alert Issued

तेज हवा व मूसलाधार बारिश के कारण बिजली रही गुल

बेंगाबाद में मौसम के बिगड़े मिजाज से जनजीवन प्रभावित हुआ है। तेज बारिश और हवा के कारण बिजली गुल हो गई और कई जगह पेड़ गिर गए। महेशमुंडा रेलवे अंडर पास में जलजमाव से राहगीरों को परेशानी का सामना करना...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 16 Sep 2024 12:11 PM
share Share

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। मौसम के बिगड़ी मिजाज से प्रखंड क्षेत्र में इसका व्यापक असर पड़ा है। तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र व आस पास के इलाके में सोमवार की सुबह से ही बिजली गुल हो गई। तेज हवा के कारण नईटांड़ और मुंडराडीह के पास सड़क पर पेड़ गिर कर धाराशायी हो गई। जिससे बेंगाबाद चतरो मुख्य पथ पर कुछ देर लिए वाहनों का परिचालन ठप पड़ गया। सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस की टीम पहुंची और सड़क से पेड़ को हटवाया गया। रास्ता साफ होने के बाद वाहनों का परिचालन शुरू हुआ। महेशमुंडा के अंडर पास में जल जमाव से राहगीर परेशान: मधवाडीह पंचायत के महेशमुंडा रेलवे अंडर पास में बरसात के पानी से जलमग्न हो गया है। जलजमाव के कारण वाहनों के परिचालन और लोगों की आवाजाही में भारी परेशानी झेलना पड रहा है। अंडर पास होकर गांडेय, जामताडा और अहिल्यापुर पथ को जोड़ने वाली यह मुख्य सड़क हैं। सड़क पर दिन रात वाहनों का परिचालन लगा रहता है। स्थानीय मुखिया मो सद्दीक ने कहा कि रेलवे लाइन विस्तारीकरण के समय संवेदक द्वारा अंडर पास निर्माण के समय सुगम यातायात व्यवस्था का ख्याल नही रखा गया। जिससे राहगीरों को इसका खामियाजा भुगतना पड रहा है। राहगीरों के लिए यह अंडर पास नही बल्की पानी निकासी के लिए अंडर पास पुल बनकर रह गया है। यह परिस्थिति महेशमुंडा रेलवे अंडर पास के अलावे मंडाटांड के पास भी एक जैसा हाल बना हुआ है। स्थानीय मुखिया ने कहा कि रेलवे विभाग को कई बार इसकी शिकायत भी किया गया, लेकिन किसी ने इसकी नोटिस नही लिया। फलस्वरूप महेशमुंडा रेलवे अंडर पास में जल जमाव खतरे से खाली नही है।

थाना प्रभारी ने जारी किया हाई अलर्ट: मौसम के बिगडे मिजाज को देखते हुए बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्षेत्रवासियों के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है। थाना प्रभारी ने कहा है छोटी बडी नदियाँ में बाढ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। लोगो के नदी के आस पास जाने से सख्त मनाही किया गया है। इसके अलावे अनावश्यक घर से नही निकलने और पेड पौधा के नीचे जाने से मना किया गया है। उन्होंने बहुत जरूरी होने पर ही किसी को घर से निकलने की सलाह दिया है। विशेषकर गांव के लोगों को मछली पकड़ने के लिए जलाशय या खेत बहियार जाने से मना किया गया है। थाना प्रभारी ने सोशल मीडिया पर इसका अलर्ट जारी किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें