Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहSariya Bank Robbery Mastermind Arrested Linked to Notorious Inter-State Gang

सीएसपी संचालक लूटकांड में अमन साहू गिरोह का अपराधी शामिल, धराया

सरिया पुलिस ने 12 अगस्त को हुए बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक केशवारी यादव के साथ लूटकांड का खुलासा किया। मुख्य सरगना साजन उर्फ साहिद अंसारी को 15 अगस्त को गिरफ्तार किया गया, जो झारखंड-बिहार-यूपी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 16 Aug 2024 08:04 PM
share Share

सरिया, प्रतिनिधि। बीते 12 अगस्त को सरिया के औरवाटांड़ में बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक केशवारी निवासी विश्वनाथ यादव के साथ हुए लूटकांड का खुलासा सरिया पुलिस ने कर लिया है। इस कांड में शामिल घटना के मुख्य सरगना साजन उर्फ साहिद अंसारी रामगढ़ जिला के भुरकुंडा रिवर साइड निवासी को 15 अगस्त को बगोदर से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अपराधी ने कबूल किया कि उसका सम्बंध झारखंड-बिहार एवं यूपी के कुख्यात अमन साहू गिरोह से जुड़ा हुआ है और वह अन्तर्राज्यीय गिरोह से संबंध रखता है। उस पर लूट, डकैती, हत्या, आर्म्स एक्ट, कोल कंपनी के जीएम पर हमला सहित आधे दर्जन गम्भीर मामले पतरातू, मांडू एवं कुजू थानों में दर्ज है। शुक्रवार को सरिया एसडीपीओ धनंजय राम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस कांड में अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीन मुख्य अपराधी शामिल थे जिसमें से एक का सम्बन्ध बिहार के गया व तीसरे का सम्बंध बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र से है। अनुसंधान के दौरान पता चला है कि गिरफ्तार अपराधी बीते छह वर्षों से किसी मामले में हजारीबाग जेल में सजा काट रहा था। वहीं इसकी मुलाकात उक्त दोनों अपराधियों से हुई और संयुक्त रूप से अपराध की योजनाएं बनाई। वहीं सीएसपी संचालक से लूट की घटना को अंजाम देने से पूर्व 6 अगस्त, 11 अगस्त एवं 12 अगस्त को उसकी रेकी कर लूट की योजना का प्लान बनाया गया था। आगे उन्होंने बताया कि तकनीकी सेल की मदद से पुलिस लगातार अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी अभियान चला रही थी। इसी दौरान गुरुवार को गिरफ्तार अपराधी के लूट के पैसे में अपना हिस्सा लेने के लिए बगोदर आने की सूचना मिली। जिसके बाद घेराबंदी कर उक्त अपराधी को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल घटना में शामिल अन्य दो अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। जिसकी धर पकड और लूट की रकम व हथियार बरामद करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इस घटना में प्रयुक्त दो बाइक भी जब्त की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें