Kiran Public School Honors Outstanding CBSE Students in Giridih 10वीं और 12वीं के मेधावी बच्चों को केपीएस ने किया सम्मानित, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsKiran Public School Honors Outstanding CBSE Students in Giridih

10वीं और 12वीं के मेधावी बच्चों को केपीएस ने किया सम्मानित

गिरिडीह में किरण पब्लिक स्कूल ने शनिवार को सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। 12वीं के प्रियम सेठ, पीयूष राज, और 10वीं के राहुल चौधरी सहित कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 18 May 2025 05:15 AM
share Share
Follow Us on
10वीं और 12वीं के मेधावी बच्चों को केपीएस ने किया सम्मानित

गिरिडीह। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा में शानदार प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को किरण पब्लिक स्कूल ने शनिवार को समारोह कर सम्मानित किया। सम्मान पानेवाले बच्चों में 12वीं के प्रियम सेठ (95.8), पीयूष राज( 87.6), तौसीफ हुसैन(87), शुभम सौरव(88.4), नंदिनी किशोर(86.8) और आलिया सबाहत (87.2) है, वहीं 10वीं के राहुल चौधरी (92.4), आलोक वर्मा (88.6), मो. मुमशाद अंसारी (89.2) और नित्या सिंह (89) को भी सम्मानित किया गया। जेईई मेंस में 99.11 अंक प्राप्त किए प्रियम सेठ को सम्मान देकर हौसला आफजाई की गई। समारोह में विद्यालय के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, निदेशक राजीव रंजन सिंह और प्राचार्य राघव भोक्ता ने शानदार प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने विद्यालय के समर्पित अनुभवी एवं कुशल शिक्षक, शिक्षिकाओं को सम्मानजनक परीक्षा फल के लिए हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। मौके पर शिखा स्वर्णिमा, मो. जियाउद्दीन, छोटी रवानी, ओम प्रकाश पंडित, प्रिंस कुमार, नंदू चौधरी, आकाश जालान आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।