Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहJharkhand Officers Teacher and Employees Federation Holds One-Day Conference in Sariya Plans Mega Rally in Ranchi

मांगों को लेकर महारैली में भाग लेने का संकल्प

सरिया, प्रतिनिधि। झारखंड ऑफिसर्स टीचर एंड एम्पलाइज फेडरेशन (झारोटेफ) सरिया प्रखंड इकाई का एकदिवसीय सम्मेलन शनिवार को एसआरएसएसआर 2 हाई स्कूल सरिया म

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 24 Aug 2024 08:04 PM
share Share

सरिया, प्रतिनिधि। झारखंड ऑफिसर्स टीचर एंड एम्पलाइज फेडरेशन (झारोटेफ) सरिया प्रखंड इकाई का एक दिवसीय सम्मेलन शनिवार को एसआरएसएसआर 2 हाई स्कूल सरिया में हुआ। अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक डोमन प्रसाद व संचालन नरेश कुमार मंडल ने की। जिसमें सभी विभागों के कर्मचारी एवं शिक्षक उपस्थित हुए। सम्मेलन में मांगों को लेकर सितंबर में रांची में आहूत महारैली में भाग लेने का संकल्प लिया गया।

प्रखंड सम्मेलन में कर्मचारियों की एनपीएस की राशि को वापस लाने, सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष करने, केंद्र सरकार की कर्मचारियों की तरह राज्यकर्मियों को शिशु शिक्षण भत्ता देने अन्य राज्यकर्मियों की तरह शिक्षकों को भी एमएसपी का लाभ देने, सभी जिलों में परिवहन भत्ता लागू करने सहित 11 सूत्री मांगों के समर्थन में सितंबर 2024 को रांची में आयोजित महाजुटान रैली में भाग लेने का संकल्प लिया गया। वहीं बैठक के दौरान सात सदस्यीय प्रखंड कार्यकारिणी समिति का गठन एवं विभिन्न पंचायतों से 21 सदस्यीय कार्यकारी सदस्यों का मनोनयन किया गया। जिसमे प्रखंड कार्यकारिणी समिति में अध्यक्ष खूबलाल पंडित, सचिव सूर्यदेव यादव, कोषाध्यक्ष नरेश कुमार मंडल, उपाध्यक्ष अनुज कुमार एवं गणेश रजक, संयुक्त सचिव मुकेश कुमार यादव, श्यामदेव मंडल का चयन किया गया। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि एवं चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में रमेश कुमार ठाकुर प्रखंड अध्यक्ष बगोदर तथा अरविंद कुमार पटेल प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य बगोदर मुख्य रूप से उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें