Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहJharkhand NDA Split Over Solo Election Plans LJP Criticizes Pressure Politics

राष्ट्रीय हित को देखते हुए नरेंद्र मोदी और एनडीए को मजबूत करना आवश्यक है: राज

झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने एनडीए घटक दलों द्वारा अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा को बेईमानी बताया। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले झारखंड एनडीए का हिस्सा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 26 Aug 2024 10:19 AM
share Share

गिरिडीह, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्तर पर एनडीए घटक दल के दलों के द्वारा लगातार प्रेशर पॉलिटिक्स के तहत झारखंड विस चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा करना एनडीए के साथ पूरी तरह बेईमानी है यह बात झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने सोमवार को प्रेस बयान जारी कर कही। राज ने कहा की जो लोग इस तरह की बात करते हैं वह झारखंड एनडीए का हिस्सा नहीं हो सकते हैं । बताया कि देश में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार स्थापित कर कीर्तिमान स्थापित किया है वहीं दूसरे तरफ इस तरह के बयानों से एनडीए कमजोर होती है इसलिए राष्ट्रीय स्तर पर एनडीए में शामिल दलों को इस तरह की बयान बाजी से परहेज करनी चाहिए । कहा कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पूरी तरह से झारखंड एनडीए के साथ है और पूरे देश में एनडीए के साथ है हर परिस्थिति में एनडीए के साथ है और रहेगी । राज ने बताया की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी झारखंड प्रदेश के आगामी विस चुनाव एनडीए गठबंधन में रहकर लड़ेगी और एनडीए के प्रत्याशियों को तन मन धन से मदद करेगी । कहा कि देश में आज जो माहौल है राष्ट्रीय हित को देखते हुए नरेंद्र मोदी और एनडीए को मजबूत करना अति आवश्यक है फिरका परस्त ताकते फिर से अपना सर उठाने लगे हैं जरूर इस बात की है की अवसरवादी राजनीति को मात देने के लिए एनडीए में शामिल सभी घटक दल पूरी ताकत से एकजुट होकर चुनाव लड़े प्रेशर पॉलिटिक्स और बारगेनिंग करने का अभी समय नहीं है जिसकी जितनी ताकत उसकी उतनी हिस्सेदारी के तहत एनडीए जरूर विचार करती है। कहा कि शीघ्र ही इन तमाम मुद्दों को लेकर वह एनडीए के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे और कोशिश करेंगे कि तमाम दल एकजुट होकर लड़े बावजूद इसके अगर कोई अकेले चुनाव लड़ने का बयान दे रहे हैं वह झारखंड एनडीए का हिस्सा नहीं हो सकते l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें