Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहIllegal Gambling Den Thrives in Bengabad Despite Police Efforts

जुआ का अड्डा जमने से क्षेत्र में अराजकता का माहौल

बेंगाबाद के रातडीह में एक गुप्त स्थान पर जुआ का अड्डा चल रहा है। सुबह से शाम तक यहाँ जुआ खेला जाता है, और दूर-दराज से लोग आते हैं। एनएच 114 ए के पास स्थित इस अड्डे का स्थानीय क्षेत्रों पर प्रतिकूल असर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 29 Aug 2024 10:31 AM
share Share

बेंगाबाद, प्रतिनिधि बेंगाबाद से सटे रातडीह के एक गुप्त स्थान पर जुआ का अड्डा बदस्तूर जारी है। सुबह से लेकर देर शाम तक यहां जुआ खेला जाता है। अड्डा में स्थानीय के अलावे दुर दराज से लोगों की जमावड़ा लगता है। जानकारों का कहना है, कि एनएच 114 ए मुख्य सड़क के बगल जुआ का अड्डा जमने से आस पास के क्षेत्रों में इसका प्रतिकुल असर पड़ रहा है। जिससे अराजकता का माहौल उत्पन्न हो रहा है। इतना ही छोटी छोटी घटना को अंजाम भी दिया जा रहा है। जिससे शांति व्यवस्था पर भी इसका असर पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन को इस बात की भनक तक नहीं है। जिससे यहां जुआ का अड्डा खुब जम रहा है। बतलादें कि बेंगाबाद और आस पास के क्षेत्रों में छिट पुट रूप से सालों भर जुआ खेलने की बात बताई गई है, लेकिन कुछ जगहों पर नित्य प्रतिदिन जुआ अड्डा लगा कर व्यवसाय का रूप दिया जा रहा है। खासकर युवा पीढी पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। इस बाबत जानकारी मिली है, कि सुबह होते ही जुआ अड्डा का विसात बिछ जाता है, और दूर दराज से लोगों को जमावड़ा घंटों तक लगा रहता है। बेंगाबाद पुलिस द्वारा कुछ दिन पहले जुआ अड्डा के विरूद्ध अभियान चलाकर जुआरियों को खदेड़ा गया था, और जुआ अड्डा से बाइक जब्त भी किया गया था, लेकिन जगह बदल बदल कर जुआ अड्डा लगाया जा रहा है, और लाखों रुपये तक दाव खेले जाने की बात बताई गई है। समाजसेवियों ने स्थानीय पुलिस का इस और ध्यान आकृष्ट कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें