पेयजल दुरुस्त करने के लिए मंत्री को ज्ञापन सौंपा
आजसू पार्टी की डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी ने रांची में पेयजल मंत्री को ज्ञापन सौंपकर डुमरी ग्रामीण जलापूर्ति योजना को नए स्वरूप में बनाने की मांग की। गर्मी को देखते हुए क्षेत्र में पेयजल की...

डुमरी, प्रतिनिधि। आजसू पार्टी के डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी ने रांची में पेयजल स्वच्छता मंत्री योगेन्द्र प्रसाद को ज्ञापन सौंपकर डुमरी ग्रामीण जलापूर्ति योजना को नए प्रारुप में दोबारा बनाने की मांग की है। साथ ही गर्मी को देखते हुए डुमरी विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की समुचित व्यवस्था करने का आग्रह किया है। सौंपे गये ज्ञापन में जल्द से जल्द सभी पंचायतों में डीप बोरिंग व चापाकल लगवाने, हर घर नल-जल योजना के तहत सभी बंद पड़ी टंकी को पुनः संचालित करने, अधूरी ग्रामीण जलापूर्ति योजना को जल्द से जल्द पूरा करने का आग्रह किया। मौके पर आजसू जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, पप्पू महतो आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।