Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहBiker Dies in Tragic Accident at Railway Overbridge Construction Site in Sariya Jharkhand

सरिया आरओबी निर्माण के गड्ढ़े में गिरकर बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल

गुरुवार को सरिया-राजधनवार मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के दौरान एक बाइक सवार की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। विधायक और अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर सुरक्षा मानकों की कमी के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 16 Aug 2024 08:03 PM
share Share

सरिया, प्रतिनिधि। गुरुवार देर रात सरिया-राजधनवार मुख्य मार्ग पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य के लिए खोदे गये गड्ढ़े के अंदर लगे छड़ में घुसने से एक बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि दूसरा बुरी तरह से घायल हो गया। मृतक की पहचान बिहार के जमुई जिला के सुगी गांव निवासी 45 वर्षीय बिरेन्द्र गोस्वामी के øरूप में की गई जबकि घायल व्यक्ति भी उसी गांव के अजय मिश्रा थे। दोनों आपस में मित्र थे और वे गुरुवार को अपने रिश्तेदार से मिलने बगोदर के अलगडीहा गांव जा रहे थे। इसी क्रम में यह हादसा हुआ। घटना की सूचना पर विधायक विनोद कुमार सिंह, एसडीएम विपिन कुमार दुबे, जिप सदस्य अनूप पाण्डेय व झामुमो नेता त्रिभुवन मंडल समेत कई लोग वहां पहुंचे । इन सबकी पहल पर आरओबी निर्माण करा रहे यूपी के नोएडा की कंपनी एसटी कंस्ट्रक्शन के कर्मियों से वार्ता के पश्चात मृतक के आश्रित को मुआवजा के रुप में 10 लाख रुपए का भुगतान किया गया । जिसमें मौके पर 01 लाख की राशि नकद एवं 09 लाख रुपए आश्रित के खाते मे भेजने की प्रक्रिया की गयी।

जानकारी के अनुसार, घटनास्थल पर संवेदक द्वारा कोई भी बैरिकेडिंग और डायवर्सन के लिए दिशा-निर्देश सम्बन्धी बोर्ड नहीं लगाया गया है। डेंजर जोन से सम्बंधित बोर्ड, लाईट आदि की व्यवस्था भी नहीं की गई थी। जिसके कारण राजधनवार से बगोदर की ओर जा रहे बाईक सवार इस हादसे के शिकार हो गये। घटना इतना दर्दनाक था कि दोनों बाइक सवार निर्माण के लिए खोदे गये लगभग दस फीट गड्ढ़े में जा गिरे जहां वे निर्माण के लिए लगे छड़ की चपेट में आ गये ।

विधायक समेत अन्य प्रतिनिधि व अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर संवेदक व रेलवे के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगायी क्योंकि कार्य स्थल पर आम लोगों के लिए सरकार द्वारा जारी कोई भी सुरक्षा मानकों का संवेदक द्वारा प्रयोग नहीं किया जा रहा था। निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी कई सवाल खड़े किये गए। मौके पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि आरओबी निर्माण कार्य में लगे संवेदक द्वारा आम लोगों के साथ साथ अपने कर्मियों के साथ कोई भी सुरक्षा मानकों का उपयोग नहीं किया जा रहा है जो गंम्भीर चिंता का विषय है। इसे लेकर बीते तीन दिन पूर्व धनबाद मंडल के एडीआरएम को इससे संबंधित बात की थी जिसपर रेलवे ने ध्यान नहीं दिया और फलतः आज ये घटना घटी । कई लोग भी आये दिन घटना से बाल बाल बचते रहे हैं। इस घटना के लिए दोषी संवेदक, रेलवे के संबंधित अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए एवं विभाग के सभी दिशा-निर्देश व मानकों के अनुपालन के बाद ही काम चालू होना चाहिए। वहीं इसे लेकर एसडीएम विपिन कुमार दुबे ने भी संवेदक, रेलवे के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि व लोगों के साथ बैठक कर 09 बिंदुओं पर चर्चा की और उसे पूरा करने के बाद ही आगे निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया गया।

मौके पर मुख्य रूप से जिप सदस्य अनूप पाण्डेय, त्रिभुवन मंडल लालमणि यादव, भोला मंडल, कृष्ण मुरारी पाण्डेय, रामदेव यादव, बलदेव नायक, पवन महतो, बिजय सिंह, जिम्मी चौरसिया, सोनू पाण्डेय के अलावा रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर, रेलवे के एई एन के सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें