Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहBank of India CSP Operator Robbed and Shot in Sariya Police Intensify Investigation

सीएसपी संचालक लूट कांड का पुलिस जल्द ही कर सकती है उदभेदन

सरिया में सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक विश्वनाथ यादव से 2.89 लाख की लूट और गोली मारने की घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ टीम गठित की गई है। घायल...

सीएसपी संचालक लूट कांड का पुलिस जल्द ही कर सकती है उदभेदन
Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 14 Aug 2024 07:49 PM
हमें फॉलो करें

सरिया। सोमवार को सरिया के ओरवाटांड़ में बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक विश्वनाथ यादव से 02 लाख 89 हजार की लूट कर अपराधियों द्वारा गोली मारने की घटना के बाद सरिया अनुमंडल पुलिस मामले के उदभेदन में लगातार जुटी हुई है। सफल परिणाम भी सामने आता दिख रहा है। बतला दें कि घटना के बाद एसपी गिरिडीह ने सरिया एसडीपीओ धनंजय कुमार राम के नेतृत्व में 05 सदस्यीय टीम का गठन किया था। साथ में जल्द ही अपराधियों की धर-पकड़ का निर्देश दिया था। एसटीएफ टीम में सरिया, बगोदर, बिरनी, भरकट्टा के थाना प्रभारी को शामिल किया गया है जिसके बाद सोमवार देर शाम से ही पुलिस उदभेदन में जुट गई थी। पुलिस घटनास्थल के आसपास के जंगलों को छानती रही। इसी बीच पुलिस को केशवारी दलांगी जंगल से सटे बराकर नदी के पास लाल रंग की अपाची बाइक मिली जिसमें नम्बर फर्जी लगा था क्योंकि पुलिस ने जब नम्बर को एप्प के माध्यम से सर्च किया तो उक्त व्यक्ति ने बताया कि यह बाइक तो मेरे पास है। इसके बाद से पुलिस ने शंका के आधार पर अपराधी चरित्र के दो लोगों से कड़ी पूछताछ की जिसके बाद एक अपराधी की पहचान हुई। पुलिस ने तत्काल उसे धर दबोचा जो कि दूसरे जिले का बताया गया है। उसकी पकड़ में आते ही पूछताछ में उसने दूसरे अपराधी के बारे में सम्भवत: जानकारी दी है। जिसके बाद बुधवार को एसटीएफ की टीम उसकी धर-पकड़ के लिए निकल चुकी है। ये अपराधी गिरोह अन्तर्राज्यीय स्तर के बताए जा रहे हैं। हालांकि कोई भी विभागीय अधिकारी कुछ बताने से बच रहे हैं। लेकिन सूत्र बताते हैं कि पुलिस जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर लेगी।

घायल सीएसपी संचालक की हालत स्थिर

अपराधियों की गोली से घायल केशवारी निवासी सीएसपी संचालक विश्वनाथ यादव की हालत स्थिर बनी हुई है। उनका इलाज रांची के पारस हॉस्पिटल में चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें