Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsAnger Over Absenteeism at Block Office Local Leaders Demand Action
प्रखंड कार्यालय में कर्मियों की अनुपस्थिति पर जताई आपत्ति
गावां के झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह और कांग्रेस नेता मरगूब आलम ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कई महत्वपूर्ण अधिकारी सोमवार को कार्यालय...
Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 6 May 2025 05:24 AM

गावां, प्रतिनिधि। झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, कांग्रेस नेता मरगूब आलम समेत अन्य लोगों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कर्मियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सोमवार को कार्यालय में बीपीआरओ, बीपीओ, बीडीओ, एई, बीएसओ, अंचल निरीक्षक, सीडीपीओ समेत कई अन्य कार्यालय में ताला लटका पाया गया। अजय सिंह ने कहा कि 11 बजे वे प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे तो अधिकांश कर्मचारी गायब थे। कहा कि कार्यालय की स्थिति अत्यंत बदतर हो गई है। उन्होंने उपायुक्त से मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।