झारखंड में जन्मदिन की पार्टी के बहाने छात्रा से गैंगरेप, होटल में तीन लड़कों ने की दरिंदगी
- झारखंड के गुमला के एक होटल में जन्मदिन की पार्टी के बहाने नौवीं कक्षा की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। मामले में पुलिस ने शनिवार को दो आरोपी रोहित और राहुल बाड़ा को गिरफ्तार किया।
झारखंड के गुमला के एक होटल में जन्मदिन की पार्टी के बहाने नौवीं कक्षा की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। मामले में पुलिस ने शनिवार को दो आरोपी रोहित और राहुल बाड़ा को गिरफ्तार किया। तीन आरोपी आकाश कुजूर, अमन टोप्पो और आनंद कुजूर की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। सभी आरोपी चैनपुर के रहने वाले हैं।
होटल में ले जाकर छात्रा से गैंगरेप
चैनपुर थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, मंगलवार को आकाश कुजूर का जन्मदिन था। आकाश और उसके साथी छात्रा और उसकी सहेली को जन्मदिन की पार्टी का झांसा देकर अपने साथ चारपहिया से गुमला ले गए। वहां एक होटल किराए पर लिया। इसके बाद आकाश, अमन और राहुल ने उसके साथ दुष्कर्म किया, वहीं उसकी सहेली रोहित के साथ दूसरे कमरे में चली गई।
गैंगरेप के बाद रातभर घर में रखा
दुष्कर्म के बाद आकाश ने रातभर छात्रा को अपने घर ले जाकर रखा। बुधवार को काफी मिन्नत के बाद छात्रा को छोड़ दिया। पीड़िता ने घर पहुंच परिजनों को जानकारी दी, तब परिजन गुरुवार को चैनपुर थाना पहुंचे और शिकायत की। गुमला एसपी शंभु सिंह ने बताया कि मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, तीन जल्द गिरफ्त में होंगे।
यह भी जानिए: सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत,चार घंटे सड़क जाम
लातेहार सदर थाना क्षेत्र के मिशन रोड के समीप बीती रात्रि पॉलिटेक्निक में अध्ययनरत सेकंड ईयर की छात्र जितेंद्र कुमार गुप्ता की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। वह शीशी गांव का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार जितेंद्र अपने गांव शीशी जा रहा था, लेकिन मिशन रोड के पास मिक्सर मशीन ने पीछे से उसे जोरदार धक्का मार दिया।
हालांकि आसपास के लोगों के द्वारा उसे सदर अस्पताल में लाया गया, लेकिन जांच के क्रम में डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर बीती रात्रि ही मृतक के भाई संदीप कुमार समेत अन्य परिजनों ने बताया कि थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा से आवेदन देकर सहयोग करने की मांग की,परंतु थाना प्रभारी के द्वारा उल्टा मामले को दबाने का प्रयास किया गया। शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम होने के बाद गुस्सायें परिजनों ने एनएच 75 पर शव के साथ लगभग 930 बजे सड़क जाम कर दिया।