Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाWaterlogging Crisis at Anganwadi Center in Chakulia Only 4 Kids Attend

चाकुलिया: गोहालडांगरा आंगनबाड़ी केंद्र के सामने जल जमाव, सहायिका ने बच्चों को गोद में उठा कर केंद्र लाया

चाकुलिया के कालियाम पंचायत के गोहालडांगरा आंगनबाड़ी केंद्र में भारी जल जमाव हो गया है। तीन दिन की बारिश के बाद, केंद्र के सामने घुटने तक पानी जमा है, जिससे केवल चार बच्चे ही आए। सहायिका ने बच्चों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 18 Sep 2024 07:30 AM
share Share

चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड की कालियाम पंचायत के गोहालडांगरा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 72 के भवन के सामने भारी मात्रा में जल का जमाव हो गया है। तीन दिन हुई बारिश के बाद भवन के सामने घुटने तक पानी जमा है। तालाब का नजारा इसके कारण केंद्र में बच्चे नहीं आ रहे हैं। बुधवार को सिर्फ चार बच्चे ही पहुंचे, जिन्हें सहायिका टुटनी सबर को बच्चों को गोद में उठाकर केंद्र में लाना पड़ा। यह आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास है। एक दिशा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की दीवार है। वहीं दो दिशा में जंगल झाड़ी हैं। भवन के सामने जल जमाव के कारण तालाब बन गया है। इस स्थिति में जल जमाव को पार कर ही केंद्र में जाया जा सकता है। इस केंद्र में 20 बच्चे नामांकित हैं। भवन के सामने हुए जल जमाव के कारण बुधवार को सिर्फ चार बच्चे ही आए। ‌ इन बच्चों को सहायिका ने गोद में लेकर जल जमाव को पार कर केंद्र में लाया। भवन के पास जल जमाव के कारण दुर्गंध फैल रही है और बीमारी फैलने का भी खतरा है। यह बच्चों के लिए नुकसान देह साबित हो सकता है। ‌पंचायत के मुखिया दासो हेंब्रम ने कहा कि यह गंभीर विषय है। इसको लेकर वे बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को सूचना देंगे। ताकि समस्या का समाधान हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें