Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाUCIL Conducts Mega Mock Drill with ATS and CISF for Security Preparedness

यूसील की सुरक्षा को लेकर एटीएस ने की मॉक ड्रिल

मॉकड्रिल अयोजित कर सुरक्षा व्यवस्था की दिया जानकारी जादूगोड़ा। संवाददाता यूसील तुरामडीह कंपनी के हेल्थ फिजिक्स यूनिट परिसर स्थित कंपनी में सुरक्षा व्

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 7 Sep 2024 02:14 PM
share Share

यूसील तुरामडीह कंपनी के हेल्थ फिजिक्स यूनिट परिसर स्थित कंपनी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रांची से आये हुए एन्टी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस), एसटीएफ, जादूगोड़ा पुलिस एवं सीआईएसएफ (फायर) ने संयुक्त रूप से मेगा मॉकड्रिल की। इसमें मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत, जादूगोड़ा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, सीआईएसएफ कमांडेंट ताराचंद समेत अस्पताल के मेडिकल स्टाफ, यूसील के डीजीएम राकेश कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित हुए। वही इसकी जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि इस तरह का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। यूसील भारत सरकार की एक बड़ी संस्था है ,यहाँ के खदानों पर यूरेनियम पाया जाता है। ऐसे में यदि इस जगह पर कभी आतंकी हमला होता है, तो उससे कंपनी के लोग अपने आप को बचाये इसको लेकर आयोजित इस मॉकड्रिल के माध्यम से जानकारी दिया गया। साथ ही यूसील के अधिकारियों एवं जादूगोड़ा पुलिस को भी इसके बारे में बताया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें