Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाTribute to Martyr Sabua Hansda Minister Deepak Birua Criticizes BJP s Corruption

केरूकोचा में शहीद साबुआ हांसदा शहादत दिवस समारोह में उमड़ी भीड़

चाकुलिया के केरूकोचा फुटबॉल मैदान में शहीद साबुआ हांसदा के 37 वें शहादत दिवस समारोह में मंत्री दीपक बिरूआ ने भाजपा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण और...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 12 Sep 2024 02:55 PM
share Share

चाकुलिया के केरूकोचा फुटबॉल मैदान में साबुआ हांसदा स्मारक समिति के तत्वावधान में गुरुवार को आयोजित शहीद साबुआ हांसदा के 37 वें शहादत दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री दीपक बिरूआ ने कहा कि भाजपा वॉशिंग मशीन है। भ्रष्टाचारी नेताओं को भाजपा में शामिल कर स्वच्छ नेता बनाने का काम करती है। शहीद साबुआ हांसदा की जीवनी से प्रेरणा लेकर जंगल बचाने का काम करें। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने विधवा पेंशन की उम्र सीमा को घटाने का काम किया है। सरकार ने सर्व जन पेंशन योजना पारित कर लाभ देने का काम किया है। माता और बहनों के सम्मान में मईयां योजना पारित कर हर माह 1000 रूपए देकर महिलाओं को सशक्त बनाने का काम किया है। सरकार की सोच है कि परिवार की महिला शिक्षित होंगी तो परिवार शिक्षित होगा और महिला सशक्त होगी तो परिवार सशक्त होगा।‌ उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने 200 यूनिट फ्री बिजली देने का काम किया है। वहीं भाजपा के कार्यकाल में बिजली की कीमत में वृद्धि हुई थी। भाजपा चुनाव के मद्देनजर लोगों को प्रलोभन देने का काम कर रही हैं। भाजपा से बचें और फिर से झामुमो को सत्ता में लाएं।

भाजपा सरकार में आई तो राज्य का विकास नहीं विनाश होगा: रामदास

बतौर विशिष्ट अतिथि मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि शहीद साबुआ हांसदा ने जंगल रक्षा के आंदोलन में शहीद हुए हैं। जल जंगल और जमीन ही हमारी पहचान है। समाज के युवा उनकी जीवनी से प्रेरणा लेकर उनके बताएं मार्ग पर चलें और अपनी संस्कृति का संरक्षण करें तभी समाज का संरक्षण होगा। उन्होंने कहा कि राज्य के सीएम हेमंत सोरेन के विकास कार्यों को देखकर विपक्षी दल घबरा गये हैं। सरकार के खिलाफ लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने अपने विस क्षेत्र का विकास करने का काम किया है। जल्द ही बहरागोड़ा में महिला कॉलेज बनेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी का एक ही फंडा है। झामुमो के नेता और विधायक को तोड़ो और भाजपा से जोड़ो। इसी तर्ज पर भाजपा ने सीता सोरेन और चंपई सोरेन को सीएम बनाने की बात कह कर भाजपा में शामिल कराया।भाजपा सरकार के कार्यकाल में सबसे ज्यादा आदिवासियों का अपमान हुआ है।

समाज के युवा शहीद साबुआ हांसदा की जीवनी से प्रेरणा लें: समीर मोहंती

समीर मोहंती ने कहा की जल, जंगल और जमीन हमारा नारा है।साबुआ हांसदा ने जंगल रक्षा के लिए जीवन की आहुति दी। उन्होंने कहा कि समाज के युवा शहीद साबुआ हांसदा की जीवनी से प्रेरणा लेकर उनके बताएं मार्ग पर चलें। यही शहीद साबुआ हांसदा की श्रद्धांजलि होगी।भाजपा झारखंड में राज किया परंतु राज्य के लोगों का भला नहीं हुआ। हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य का विकास हो रहा है। विधायक ने कहा कि भाजपा ने धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट बनाने के लिए शिलान्यास किया। परंतु चार वर्ष बाद भी एयरपोर्ट नहीं बना। भाजपा नेता लोगों को जबाब दें। समारोह को सांसद जोबा माझी, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक सविता महतो,मोहन कर्मकार ने भी संबोधित किया।मौके पर पोटका के विधायक संजीव सरदार, मोहन कर्मकार, प्रमोद लाल,सेख बदरूद्दीन, कान्हू सामंत, आदित्य प्रधान, धनंजय करूणामय, असित मिश्रा,गौतम दास, डोमन मांडी, शिवचरण हांसदा, राधानाथ मुर्मू, साहेबराम मांडी,निर्मल महतो,बुबाई दास,मिठू हांसदा, दाखिन किस्कू,लाल मांडी,डोमन माझी, राकेश मोहंती,शुभदीप दास, समेत हजारों पुरुष और महिलाएं उपस्थित थे।

----------------------------------------

समारोह के पूर्व तमाम अतिथियों ने धोड़शोल में शहीद साबुआ हांसदा की मूर्ति, बामनडीह में स्मारक स्थल, बांसदा चौक पर गलवान शहीद गणेश हांसदा की मूर्ति, केरूकोचा में साबुआ हांसदा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मंच पर अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें