Hindi Newsझारखंड न्यूज़गढ़वाWoman Alleges Panchayat Chief Demanded Bribe for Well Construction Scheme in Khetar

मुखिया पर कुआं के लिए 40 हजार रिश्वत मांगने का आरोप

प्रखंड के बलिगढ़ पंचायत के खोन्हर गांव निवासी शंभू साह की पत्नी आशा देवी ने स्थानीय मुखिया ललीता देवी पर कूप योजना के लिए

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 19 Aug 2024 11:40 AM
share Share

केतार, प्रतिनिधि। प्रखंड के बलिगढ़ पंचायत के खोन्हर गांव निवासी शंभू साह की पत्नी आशा देवी ने मुखिया ललीता देवी पर कूप योजना के लिए 40 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। उसने डीडीसी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उसने आरोप लगाया है कि रिश्वत नहीं देने पर उनके नाम पर वित्तीय वर्ष 2023 -24 में मनरेगा योजना से खाता 57 प्लॉट 696 में बिरसा संबर्धन योजना से स्वीकृत कूप निर्माण की योजना दूसरे लाभुक को दे दिया गया। लाभुक ने डीडीसी को दिए आवेदन में बताया है कि मुखिया द्वारा पैसा देने का बहुत दबाब दिया जाने के बाद उन्होंने गरीबी का हवाला देते हुए काफी मिन्नतें की। उसके बाद भी उसके नाम से स्वीकृत योजना को दूसरे लाभुक को पैसा लेकर दे दिया गया। लाभुक ने आरोप लगाया है कि उसकी योजना में बिना खुदाई किये ही मजदूरी मद में 1.41 ṁलाख और सामग्री मद में 50 हजार रुपये की निकासी भी कर ली गई है। उसके बाद भी धरातल पर कोई काम नहीं हुआ है। लाभुक ने डीडीसी से फर्जी तरीके से भुगतान करने के दोषी मुखिया, पंचायत सचिव और रोजगार सेवक पर कार्रवाई करने की मांग की है। उधर मुखिया ललीता कुमारी ने मामले में कहा कि राशि मांगने का आरोप निराधार है। लाभुक के योजना का आउट गोइंग नहीं हुआ है। आउट गोइंग होने के बाद उस योजना का कार्य कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें