प्रोन्नति मिलने पर दी बधाई
कांडी में अंचल अधिकारी राकेश सहाय को प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति मिलने पर प्रखंड प्रमुख, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और कर्मियों ने बधाई दी। सभी ने पुष्प गुच्छा देकर एवं मिठाई खिलाकर उन्हें सम्मानित...

कांडी। अंचल अधिकारी राकेश सहाय को प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति मिलने पर प्रखंड प्रमुख, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, डीलर संघ अध्यक्ष सहित प्रखंड व अंचल के कर्मियों ने पुष्प गुच्छ देकर एवं माला पहनाकर बधाई दी। उसके साथ-साथ कर्मियों द्वारा सीओ को मिठाई भी खिलाई। मालूम हो कि झारखंड प्रशासनिक सेवा के कुल 118 अधिकारियों को अनुमंडल पदाधिकारी अथवा समकक्ष कोटी में प्रोन्नति दी गई है। उनमें कांडी प्रखंड में कार्यरत अंचल अधिकारी राकेश सहाय का नाम भी शामिल है। बधाई देने वालों में प्रखंड प्रमुख नारायण यादव, मुखिया ललित बैठा, डीलर संघ अध्यक्ष बृजमोहन मिश्रा सहित अन्य शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।