Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गढ़वाPower Outage in Ranka Due to Flooding Local Tensions Escalate

तीन दिनों से अंधकार में है अनुमंडल मुख्यालय

रंका अनुमंडल में तीन दिन से बिजली नहीं है। स्थानीय नदी में बाढ़ आने से 11 हजार का बिजली का पोल गिर गया। बिजली विभाग के कर्मियों ने पोल लगाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने मना कर दिया और मारपीट की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 16 Sep 2024 08:44 PM
share Share

रंका। रंका अनुमंडल मुख्यालय तीन दिनों से अंधकार में है। लगातार बारिश के कारण स्थानीय नदी में बाढ़ आ जाने से नदी किनारे पुराना अस्पताल के पास 11 हजार का बिजली का पोल गिर गया था। उक्त कारण बिजली आपूर्ति बाधित है। सोमवार को बिजली विभाग के मिस्त्री और कर्मी 11 हजार का पोल खड़ा करने गए। उस दौरान आसपास के ग्रामीणों ने पोल गाड़ने से मना कर दिया। बिजली मिस्त्री के साथ मारपीट भी की। बिजली मिस्त्री से मारपीट के कारण पोल खड़ा करने का काम बंद कर सभी वहां से चले गए। उक्त संबंध में बिजली विभाग के जेईई दीपक कुमार बिजली मिस्री के साथ थाना पहुंच शिकायत की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें