Kandi Team Wins Hariharpur Premier League Final by 7 Wickets हरिहरपुर प्रीमियर लीग में कांडी ने नैनाबार को हराकर जीता खिताब, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsKandi Team Wins Hariharpur Premier League Final by 7 Wickets

हरिहरपुर प्रीमियर लीग में कांडी ने नैनाबार को हराकर जीता खिताब

फोटो एक पी: हरिहरपुर में विजेता टीम को ट्रॉफी व चेक देते पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही स्थानीय राम मनोहर लोहिया स्टेडियम में आयोजित हरिहरपुर प्रीमियर

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 16 April 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
हरिहरपुर प्रीमियर लीग में कांडी ने नैनाबार को हराकर जीता खिताब

हरिहरपुर, प्रतिनिधि। स्थानीय राम मनोहर लोहिया स्टेडियम में आयोजित हरिहरपुर प्रीमियर लीग सीजन वन नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में कांडी की टीम सात विकेट से शानदार जीत हासिल किया। सोमवार रात कांडी बनाम नैनाबार के बीच खेले गए फाइनल मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए नैनाबार की टीम ने निर्धारित दस ओवर में छह विकेट खो कर 79 रन बनाये। उसके बाद जवाबी पारी खेलते हुए कांडी के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सात ओवर में ही तीन विकेट खो कर जीत हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच कांडी टीम के विशाल कुमार व मैन ऑफ द सीरीज प्रियांशु को दिया गया। उससे पहले पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने दीप प्रज्ज्वलित कर फाइनल मैच का उद्घाटन किया। उसके बाद खिलाड़ियों व दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके परिवार के लोग उनसे वकालत कराना चाहते थे लेकिन केतार में आयोजित नीलांबर-पीतांबर फुटबॉल टूर्नामेंट ने उन्हें विधायक बना दिया। उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोगों का खेल देख कर हम सभी दर्शक बहुत खुश हैं। ग्रामीण क्षेत्र के कम उम्र के बच्चे होने के बावजूद उम्दा प्रदर्शन किया है। भानु ने आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों को उनके इस प्रयास के लिए सराहना की। उसके बाद भानु ने विजेता टीम के कप्तान को 31 हजार नकद व ट्रॉफी जबकि उप विजेता को 15 हजार नकद व ट्रॉफी सौंपा। टूर्नामेंट के प्रायोजक विकास सिंह थे। मौके पर ओपी प्रभारी सफीउल्लाह अंसारी, जिला पार्षद दिनेश राम, समिति के अध्यक्ष ईश्वरचंद गुप्ता, राहुल सिंह, दीपू शर्मा, रिशु, चंदन, विकास, मिथलेश सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।