Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गढ़वाHeavy Rain Causes Collapse of Shamim s Mud House in Ranka Family Now Homeless

बारिश के कारण कच्चा मकान गिरा

फोटो रंका एक: बारिश के कारण गिरे घर को दिखाता शमीम रंगसाज अनुमंडल मुख्यालय के बर मुहल्ला निवासी शमीम रंगसाज का कच्चा मकान पिछले कुछ दिनों से हो रही

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 12 Aug 2024 11:25 AM
share Share

रंका। अनुमंडल मुख्यालय के बर मुहल्ला निवासी शमीम रंगसाज का कच्चा मकान पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण गिर गया। घर गिरने से पूरा परिवार बेघर हो गया। परिवार के लोग अब किराए के मकान में रह रहे हैं। शमीम ने बताया कि रविवार रात सभी घर में सोए हुए थ। उसी दौरान मिट्टी की दीवार गिरने लगी। दीवार गिरता देख परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर निकल गए। परिवार में 10 सदस्य हैं। बारिश के कारण पानी भी टपक रहा था। यह देख प्लास्टिक से ढकने का प्रयास किया था। उसके बाद भी वह घर को नहीं बचा सका। घर गिरने के बाद आनन-फानन में किराए का मकान लेना पड़ा। उसने बताया कि अबुआ आवास की सूची में उसका नाम है पर योजना का लाभ अबतक नहीं मिला। आवास के लिए पंचायत प्रतिनिधि से लेकर अफसर तक को कहा पर कहीं से लाभ नहीं मिला। मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार मधेसिया ने बताया कि पीड़ित को आवास योजना का लाभ दिया जायेगा ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें