Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गढ़वाFormer MLA Criticizes Jharkhand Government for Water Supply Failures and Corruption

गरीबों की योजनाओं पर बिचौलिए डाल रहे डाका, चुनाव आते ही दे रहे प्रलोभन : सत्येंद्रनाथ

पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र में गरीबों के लिए चल रही योजनाओं में बिचौलिए के भ्रष्टाचार पर चिंता जताई। उन्होंने झामुमो सरकार पर वादों को न पूरा करने और शुद्ध पेयजल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 18 Sep 2024 07:39 PM
share Share

गढ़वा, प्रतिनिधि। पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि गढ़वा-रंका विधान सभा क्षेत्र में गरीबों के लिए संचालित योजना में बिचौलिए लूट मचाए हुए हैं। योजना से वंचित गरीबों की कोई सुनने वाला नहीं है। पेयजल मंत्री को बताना चाहिए कि कितने लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया। चुनाव नजदीक आते ही झामुमो सरकार महिलाओं को भी ठगने का काम किया है। सत्ता में आने से पहले के किए वादा को झामुमो के लोग भूल गए। पूर्व विधायक बुधवार को सदर प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत के धर्मडीहा में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सहयोग नहीं करने की रोना रोने वाले झामुमो के मंत्री को यह भी बताना चाहिए कि प्रधानमंत्री की ओर से जल जीवन मिशन के लिए मुहैया कराये गए साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये का क्या हुआ। पानी मंत्री सड़क का गुणगान कर लोगों को मूर्ख बनाने का काम कर रहे हैं जबकि बिहार में जल जीवन मिशन का 95.5 प्रतिशत लोगों के घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंच गया। वहीं झारखंड में झामुमो की सरकार फिसड्डी साबित हुई है। योजना में लूट खसोट करने में झामुमो के मंत्री दिन रात लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री गढ़वा-रंका विधान सभा क्षेत्र में लोगों के घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने में नाकाम साबित हुए हैं। वहीं मंत्री के व्यवहार से क्षुब्ध होकर 70 प्रतिशत कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि चुनाव नजदीक होने पर झामुमो के मंत्री गढ़वा में मुख्यमंत्री को बुलाकर अपना पाप धोने के जुगाड़ में लग गए हैं लेकिन गढ़वा की जनता सब समझ चुकी है। पौने पांच वर्ष के कार्यकाल में मंत्री ने जनता को बेवकूफ बनाने के सिवाय कुछ नहीं किया है। भाजपा नेता विनोद चंद्रवंशी ने कहा कि झामुमो सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आई। चुनाव के समय किए गए एक भी वादों को पूरा नहीं किया गया। झामुमो सरकार में लोग भयभीत व त्रस्त हैं। भाजपा में शामिल होने वालों में नितेश कुमार पासवान, अनुप सिंह, संजीत सिंह, रमेश शर्मा, महाराजा कुमार, रोहित पासवान, परमानंद कुमार, प्रमोद पासवान, कुंदन प्रजापति, अखिलेश पासवान, अजय पासवान, परगास चंद्रवंशी, रविंद्र शर्मा, मनोज पासवान, छोटू पासवान, विकास पासवान सहित अन्य शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें