Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाPanic at Mohanpur School as Over 50 Children Fall Ill After Midday Meal

मिड डे मील खाकर बिगड़ी 50 बच्चों की तबीयत

मसलिया। प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय मोहनपुर में मध्याह्न भोजन खाकर करीब 50 से अधिक छोटे छोटे बच्चे की तबियत बिगड़ जाने से विद्यालय में अफरातफरी मच

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाFri, 13 Sep 2024 08:18 PM
share Share

मसलिया। प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय मोहनपुर में मध्याह्न भोजन खाकर करीब 50 से अधिक छोटे छोटे बच्चे की तबीयत बिगड़ जाने से विद्यालय में अफरातफरी मच गई। इसकी सूचना मसलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक को होने पर चिकित्सक डॉ विकास कुमार टीम सहित विद्यालय पहुंचकर सभी बच्चों को इलाज के लिए तीन एम्बुलेंस के सहारे मसलिया स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ससमय बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र लाए जाने के कारण बच्चों को इलाज के पश्चात बच्चे खतरे से बाहर है। हालांकि अभी सभी बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र में ही रखकर देखभाल किया जाएगा। इस घटना की सूचना पर थाना प्रभारी अनिल कुमार टुडु, बीडीओ अजफर हसनैन, अंचलाधिकारी रंजन यादव एवं प्रखंड प्रमुख बासुदेव टुडु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर बच्चों की स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही बीडीओ अजफर हसनैन ने घटना के बारे में मौके पर उपस्थित उच्च विद्यालय मोहनपुर के शिक्षक दिलीप कुमार मिश्र से जानकारी ली। जिसमें शिक्षक ने बताया कि मध्याह्न भोजन के समय पहली बैचे में करीब 50 बच्चे भोजन कर रहे थे। भोजन करने के कुछ देर बाद ही बच्चों की तबियत बिगड़ने लगा। जिसमें कुछ बच्चे उल्टी, किसी की गला में जलन, किसी की पेट दर्द आदि लक्षण दिखाई देने लगा। इसको देखते हुए स्वास्थ्य केंद्र मसलिया में सूचना देते हुए बाकी बचे बच्चों को भोजन करने से रोक दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें