पॉलीटेक्निक रोड से लेकर बैंक मोड़ तक महाजाम
धनबाद में बैंकमोड़ ओवरब्रिज की मरम्मत के दौरान ट्रैफिक में सुधार देखा गया। एफसीआई के मेन गेट के सामने ट्रकों की वजह से जाम की समस्या थी, लेकिन अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद स्थिति में सुधार हुआ।...

धनबाद, वरीय संवाददाता बैंकमोड़ ओवरब्रिज की मरम्मत के तीसरे दिन गुरुवार को ट्रैफिक का मिलाजुला असर दिखा। बुधवार को बरमसिया में व्यवस्था धराशायी होने और महाजाम लगने के कारण गुरुवार को व्यवस्था में व्यापक सुधार किया गया। यहां ट्रैफिक जवानों की संख्या बढ़ाई गई। नतीजा अपेक्षाकृत कम जाम लगा। परिस्थिति देखते हुए बैंकमोड़ ओवरब्रिज पर एक लेन में ही दोनों ओर आने-जाने की छूट भी दी गई। ट्रैफिक डीएसपी अरविंद सिंह ने बताया कि जाम का कारण एफसीआई के मेन गेट के सामने लगने वाले ट्रक थे। गुरुवार को एफसीआई अधिकारियों से बात हुई। फिलहाल मुहाने पर ट्रक नहीं लगेंगे। बातचीत के तुरंत बाद इस पर पहल भी शुरू हो गई और इसका असर भी सड़कों पर देखने को मिला।
स्कूलों की टाइमिंग ले रही ट्रैफिक विभाग की परीक्षा तमाम व्यवस्था के बाद भी स्कूलों की टाइमिंग पर पूरे शहर की सड़क जाम से कराहने लगती है। गुरुवार को तिरंगा यात्रा ने आग में घी की तरह काम किया। यात्रा के समय ही अधिकांश स्कूलों की छुट्टी हो गई। इस दौरान पूरे शहर में जाम लग गया। स्टीलगेट हो या फिर रणधीर वर्मा चौक, घंटों स्कूली वाहन जाम में फंसे रहे। ऑटो, स्कूल वैन और स्कूल बस में उमस भरी गर्मी और चिलचिलाती धूप के बीच बिलखते बच्चों की हालत सबसे ज्यादा खराब थी। कई स्कूलों में यूनिटेस्ट चल रहा है। टेस्ट खत्म होने के बाद पॉलीटेक्निक रोड स्थित एक स्कूल में एक साथ सभी बच्चों को छोड़ दिया गया, जिससे सुबह 8.30 बजे से लेकर दस बजे तक पॉलीटेक्निक रोड से लेकर बेकारबांध पूजा टॉकिज तक जाम लगा रहा। इसका असर बैंकमोड़ तक देखने को मिला। बलियापुर हीरक से हटाया गया अतिक्रमण भुईंफोड़ के पास बलियापुर हीरक सड़क के मुहाने पर गुरुवार को अतिक्रमण हटाकर सड़क चौड़ी की गई। ताकि इस रास्ते से बलियापुर, सिंदरी और झरिया आने-जाने वालों को परेशानी न हो। गोविंदपुर-बलियापुर सड़क के ज्यादा इस्तेमाल की जरूरत गोविंदपुर से बलियापुर की सड़क का ज्यादा इस्तेमाल हो तो शहर की सड़कों पर दबाब कम होगा। गोविंदपुर से बड़े और घनी आबादी के लोग भी जानकारी के अभाव में सीधे शहर की सड़क की रुख कर रहे हैं। यहां भी साइनेज बोर्ड लगाने से लोग जागरूक होंगे। नेश्नल हाइवे से बंगाल से आने वाले वाहन जिन्हें झरिया या बोकारो जाना है, वैसे वाहन भी धनबाद में प्रवेश कर रहे हैं। बोकारो जाने वाले इन वाहनों को आठ लेन सड़क या फिर गोविंदपुर-बलियापुर सड़क की ओर मोड़ा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।