Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादLocal Workers Strike at KTMPL Project in Sindri Over Outsourcing Issues

सेल टासरा के आउटसोर्सिंग कर्मियों का ने 5 घंटे तक किया चक्का जाम आन्दोलन

-तीन खनन अभियंताओं के योगदान से भड़के थे कर्मी -तीन खनन अभियंताओं के योगदान से भड़के थे कर्मी -प्रबंधन के सख्त रवैया देख हड़ताल को किया खत्म सिंदरी,

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 12 Sep 2024 08:40 PM
share Share

सिंदरी, प्रतिनिधि। सेल के टासरा प्रोजेक्ट में आउटसोर्सिंग कंपनी केटीएमपीएल में बीआईटी सिंदरी के तीन खनन अभियंताओं के योगदान देने से भड़के स्थानीय कर्मचारियों ने बिना किसी पूर्व सूचना के गुरुवार को चक्का जाम हड़ताल कर दिया। जिससे प्रोजेक्ट में उत्पादन व डिस्पैच ठप हो गया। इस बीच केटीएमपीएल प्रबंधन ने नो वर्क नो पे का नोटिस व 14 दिनों का वेतन काटने का फरमान जारी कर दिया है। हड़ताली कर्मचारी केटीएमपीएल प्रबंधन से बातचीत करना चाहते थे। परंतु हड़ताल को देखते हुए केटीएमपीएल प्रबंधन ने हड़तालियों से बातचीत करने से इनकार कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गौशाला ओपी पुलिस पहुंची। विवश हो हड़ताली कर्मचारियों ने अपराह्न लगभग एक बजे प्रोजेक्ट खाली कर दिया व हड़ताल खत्म हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें