Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादDhanbad Artificial Insemination Workers Go on Indefinite Strike Demanding Minimum Wage and Other Benefits

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए कृत्रिम गर्भाधान कर्मचारी

धनबाद जिले के सभी कृत्रिम गर्भाधान कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मचारियों ने न्यूनतम मजदूरी पर मानदेय, 2019 से बकाया भुगतान और नियमावली बनाने की मांग की है। उन्होंने जिला पशुपालन...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 22 Aug 2024 08:38 PM
share Share

धनबाद कृत्रिम गर्भाधान कर्मचारी संघ के आह्वान पर धनबाद जिले के सभी कृत्रिम गर्भाधान कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल के चौथे दिन गुरुवार को कर्मचारियों ने जिला पशुपालन कार्यालय पुलिस लाइन धनबाद में धरना दिया और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। कर्मचारियों ने न्यूनतम मजदूरी के आधार पर मानदेय निर्धारित करने, 2019 से बकाया मानदेय का भुगतान करने, कृत्रिम गर्भाधान कर्मचारी नियमावली बनाने, पशुपालन विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मियों की बहाली में प्राथमिकता देने, मानदेय एवं प्रोत्साहन राशि का नियमित भुगतान करने की मांग की है। इस संबंध में जिला पशुपालन पदाधिकारी को ज्ञापन दिया। धरना में धीरेंद्रनाथ महतो, फूल कुमारी, राजू रजक, राहुल साह, नागेंद्र सिंह, अविनाश कुमार, विजय यादव, विश्वनाथ महतो, गोपाल कुमार आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें