लक्ष्मण शक्ति के मंचन पर भाव विभोर हुए दर्शक
चासनाला प्रतिनिधिचासनाला प्रतिनिधि सुदामडीह न्यू माइन्स कॉलोनी में चल रहे श्री रामलीला महोत्सव के सातवें दिन शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही

चासनाला। सुदामडीह न्यू माइन्स कॉलोनी में चल रहे श्री रामलीला महोत्सव के सातवें दिन शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। प्रयागराज से आये कलाकारों ने सेतु बांध रामेश्वरम व लक्ष्मण शक्ति के प्रसंगों का मंचन किया गया। मंचन में भगवान श्रीराम द्वारा समुद्र पर सेतु बांधने व रामेश्वरम में पूजा-अर्चना करने के प्रसंग को बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया। दर्शकों ने श्रीराम की भक्ति व सेतु बांधने वाले वानर सेना के उत्साह को देखा और जय श्री राम के उद्घोष लगता रहा। इसके बाद लक्ष्मण शक्ति के प्रसंग का मंचन किया गया। जिसमें मेघनाद द्वारा लक्ष्मण जी को शक्ति लगने व उनके प्राण संकट में होने का दृश्य दिखाया गया।
इस दृश्य को देखकर दर्शकों की आंखें नम हो गईं। वे श्रीराम की चिंता व लक्ष्मण जी के प्रति उनकी भक्ति को देखकर भावुक हो उठे। सफल बनाने में संयोजक साधन महतो, युधिष्ठिर महतो, अरूप सरकार, बबलू बाउरी, पिंटू सिंह, रक्षित रवानी, अजित बाउरी, छोटू यादव आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।