Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादCoal Board Cooperative Election 74 Candidates Nominate for New Committee in Dhanbad

कोल बोर्ड को-ऑपरेटिव चुनाव में 74 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

धनबाद में कोल बोर्ड को-ऑपरेटिव जगजीवन नगर की नई कमेटी के चुनाव के लिए 74 लोगों ने नामांकन दाखिल किया। अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पदों के लिए क्रमशः 13, 14 और 8 नामांकन हुए। चुनाव 30 सितंबर को होगा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 19 Sep 2024 09:08 PM
share Share

धनबाद, प्रमुख संवाददाता कोल बोर्ड को-ऑपरेटिव जगजीवन नगर की नई कमेटी के चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन दाखिल किए गए। 74 लोगों ने अलग-अलग पदों पर नामांकन किया। अध्यक्ष पद के लिए 13, सचिव पद के लिए 14 और कोषाध्यक्ष पद के लिए 08 लोगों ने नामांकन किया। 11 कार्यकारिणी पदों के लिए 39 लोग नामांकन किया।

चुनाव पदाधिकारी रघुवंश कुमार भारती की मौजूदगी में सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया। 30 सितंबर को 4200 सदस्य सत्र 2024-29 तक के लिए नई कमेटी का चुनाव करेंगे। चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि 20 सितंबर को सदस्य किसी तरह की आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। 21 को नामांकन की वापसी और वैद्य उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी। इसी दिन उन्हें चुनाव चिह्न भी दे दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि छह लोग ऐसे हैं, जो डिफॉल्टर या फिर केस के आरोपी हैं, उनका नामांकन रद किया जाएगा। नामांकन को लेकर कोल बोर्ड कॉपरेटिव में दिनभर गहमागहमी का माहौल रहा। सभी दावेदार अपने-अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने के लिए पहुंचे थे। 30 सितंबर को अब तय होगा कि कमेटी का ताज किसके पास होगा। चुनाव में कई बड़े दिग्गज इस बार खड़े नहीं हो पाएंगे। पर्दे के पीछे से वह चुनाव में सक्रिय रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें