Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादBinod Babu Statue Unveiling at BBMKU Delayed to January Ahead of Assembly Elections

बीबीएमकेयू में जनवरी में बिनोद बाबू की प्रतिमा का होगा अनावरण

धनबाद में बीबीएमकेयू में बिनोद बाबू की प्रतिमा का अनावरण अब जनवरी में होगा। विश्वविद्यालय 23 सितंबर को बिनोद बाबू की 101वीं जयंती मनाएगा। कार्यक्रम में राज्यपाल और मुख्यमंत्री की उपस्थिति की उम्मीद...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 19 Sep 2024 09:06 PM
share Share

धनबाद, मुख्य संवाददाता विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीबीएमकेयू में स्थापित बिनोद बाबू की प्रतिमा का अनावरण अब जनवरी में संभावित है। इस वर्ष विश्वविद्यालय 23 सितंबर को बिनोद बाबू की जन्म वार्षिकी मनाएगा। बिनोद बाबू की 101वीं जयंती मनाने की तैयारी शुरू की जाएगी।

गुरुवार को विवि में कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित कमेटी की बैठक में कहा गया कि बिनोद बाबू की प्रतिमा का अनावरण विवि के लिए एक अविस्मरणीय क्षण होगा। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री की उपस्थिति अपेक्षित होगी। झारखंड विधानसभा चुनाव तथा विवि के विभिन्न कार्यक्रमों को देखते हुए प्रतिमा अनावरण जनवरी में संभावित रहेगा। विवि की ओर से बिनोद बाबू के जीवन से संबंधित ऐतिहासिक पहलुओं को उजागर करने के लिए एक संक्षिप्त जीवनी तथा डाक्यूमेंट्री तैयार कराई जाएगी।

--

शांति निकेतन के कलाकारों ने तैयार की है प्रतिमा

बीबीएमकेयू महान जननायक बिनोद बिहारी महतो के नाम से स्थापित है। विवि परिसर में बिनोद बाबू की आदमकद प्रतिमा शांति निकेतन के सुविख्यात कलाकार ने यह प्रतिमा तैयार की है। पिछले डेढ़ वर्षों से यह प्रतिमा कैंपस में प्लास्टिक में लिपटा हुआ है। आजसू छात्र संघ की ओर से प्रतिमा के अनावरण के लिए लगातार आवाज उठाई जा रही है। आजसू छात्र संघ की मांग पर गुरुवार को विवि में कमेटी की बैठक हुई।

बैठक में ये थे उपस्थित

बैठक में प्रतिकुलपति प्रो. पवन कुमार पोद्दार, डॉ पुष्पा कुमारी डीएसडब्ल्यू, डॉ अजीत कुमार प्रॉक्टर, डॉ कौशल कुमार रजिस्ट्रार, डॉ आरके तिावरी, डॉ एसके वर्णवाल, डॉ शिव प्रसाद, डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ हिमांशु शेखर चौधरी, डॉ डीके गिरि, डॉ मौसूफ अहमद, डॉ ताप्ति चक्रवर्ती, डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ एएस बेक, डॉ जीतेंद्र आर्यन, डॉ संजय सिंह, डीके चौबे, डॉ रिजवान अहमद, डॉ कृष्ण मुरारी, डॉ मृत्युजंय सिंह मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें