भाजपा नेता उचित महतो के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
धनबाद में भाजपा नेता उचित महतो के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। उन पर जमीन की खरीद-बिक्री में जालसाजी और पैसे गबन करने का आरोप है। वादी महेश सिन्हा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि महतो ने गलत...
धनबाद। भाजपा नेता सह सुदामडीह निवासी उचित महतो के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला की अदालत ने पुलिस को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। आरोपी उचित महतो के खिलाफ धनबाद थाने में जमीन की खरीद-बिक्री के नाम पर जालसाजी व पैसा गबन करने का आरोप लगाया गया है। वादी महेश सिन्हा ने धनबाद थाने में दो सितंबर-2023 को प्राथमिक दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि आरोपी उचित महतो अपने सहयोगी वीरेंद्र शर्मा की मिलीभगत से दूसरे व्यक्ति की जमीन यह बताते हुए बिक्री के लिए एग्रीमेंट किया कि उसे उस जमीन का पावर ऑफ अटॉर्नी प्राप्त है, जबकि मूल रैयत ने इस कांड में शपथ पत्र देते हुए कहा कि मैं दुनिया में किसी व्यक्ति को उसने पावर नहीं दिया है। इस प्रकार उचित महतो वादी से जमीन के नाम पर पांच लाख रुपए ले लिए तथा न तो जमीन की रजिस्ट्री करवाई और न ही पैसा वापस किया। आरोपी उचित महतो की अग्रिम जमानत झारखंड उच्च न्यायालय से भी निरस्त कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।