यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन की बैठक में कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
चितरा कोलियरी के कार्यालय में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन की बैठक हुई। इसमें भाकपा नेता केशव नारायण सिंह ने अध्यक्षता की। 20 मई की हड़ताल को स्थगित कर 9 जुलाई को आयोजित करने का निर्णय लिया गया।...

चितरा,प्रतिनिधि। चितरा कोलियरी स्थित कार्यालय में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता भाकपा नेता केशव नारायण सिंह ने की, जबकि संचालन यूनियन के एरिया सचिव पशुपति कोल ने किया। बैठक में यूनियन के आगामी कार्यक्रमों और राष्ट्रीय परिदृश्य पर श्रमिक आंदोलन की दिशा को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। पशुपति कोल ने जानकारी दिया कि पहले निर्धारित 20 मई की देशव्यापी हड़ताल को स्थगित कर अब इसे 9 जुलाई को आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश की मौजूदा स्थिति चिंताजनक है। ऐसे समय में हमारी पहली जिम्मेदारी देश की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा करना है।
उन्होंने बताया कि यूनियन का 15वां एरिया सम्मेलन 4 जून को विस्थापित स्थल जमनीटांड़ में आयोजित होगी। इस सम्मेलन में प्रदेश महासचिव अशोक यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और 50 प्रतिनिधि मजदूर भाग लेंगे। सम्मेलन के दौरान केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ रणनीति तय की जाएगी। मौके पर यह भी चर्चा हुई कि वर्तमान में केंद्र सरकार श्रम कोड के नाम पर मजदूरों के अधिकारों को छीनने का प्रयास कर रही है। खदानों का तेजी से निजीकरण हो रहा है, जिससे युवाओं को रोजगार मिलने की संभावनाएं लगातार कम हो रही हैं। बैठक में पशुपति कोल, केशव नारायण सिंह, होपना मरांडी, योगेश्वर महतो, गणेश कोल, पवन कोल, कुमारी सजनी किस्कू, सोनामणी मुर्मू, स्वाती देवी, कृष्णा मरांडी, बोरो किस्कू, पकलू सोरेन, काशी महतो सहित कई यूनियन पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।