पारिवारिक कलश से परेशान होकर युवक ने दी जान
देवघर, प्रतिनिधि।खागा थाना क्षेत्र के हल्दिया गांव में शुक्रवार को पारिवारिक कलह से परेशान होकर 35 वर्षीय युवक अंगद यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्य

देवघर, प्रतिनिधि। खागा थाना क्षेत्र के हल्दिया गांव में शुक्रवार को पारिवारिक कलह से परेशान होकर 35 वर्षीय युवक अंगद यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी ग्रामीणों को होते ही शव देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी खागा थाना प्रभारी मुकेश कुमार को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर सर्वप्रथम पेड़ से फांसी के फंदे से लटका हुआ युवक का शव जब्त करते हुए उपस्थित लोगों के समक्ष पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में मृतक का भतीजा संतोष कुमार में बताया कि एक दिन पहले पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
इसके बाद वह किसी से बात करना बंद कर दिया था। शुक्रवार सुबह उसका शव घर से कुछ दूर स्थित झाड़ी में मिला । फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मामले को लेकर पुलिस ने उसकी पत्नी से जानकारी प्राप्त किया तो वह किसी प्रकार की जानकारी पुलिस को नहीं दी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।