Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरSwachhata Awareness Rally at AS College Deoghar Promotes Clean India Initiative

स्वच्छ भारत ही बन सकता है स्वस्थ्य भारत की नींव

ए एस कॉलेज देवघर में गुरुवार को स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ. निलिमा वर्मा की अध्यक्षता में छात्रों और शिक्षकों ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए रैली निकाली। डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 19 Sep 2024 08:00 PM
share Share

देवघर,प्रतिनिधि। ए एस कॉलेज देवघर द्वारा गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वच्छता जागरूकता रैली कॉलेज की प्राचार्या डॉ.निलिमा वर्मा की अध्यक्षता में निकाली गई। इस रैली में स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ मिलकर स्वच्छता जागरूकता का नारा लगाते हुए कॉलेज से निकलकर वीआईपी चौक एवं अंबेडकर चौक होते हुए पुनः कॉलेज तक पहुंची। मौके पर प्राचार्या डॉ. निलिमा वर्मा ने कहा कि समय-समय पर ऐसी स्वच्छता जागरूकता रैलियां निश्चय ही सामान्य जन का ध्यान स्वच्छता की ओर खींचने में सक्षम होती है। जो निश्चय ही स्वच्छ भारत बनने के सपने को साकार करने में सार्थक सिद्ध होगा। वहीं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. पुष्पलता ने कहा कि स्वच्छ भारत ही स्वस्थ भारत की नींव बन सकता है। जब व्यक्ति स्वयं की शारीरिक स्वच्छता के साथ-साथ अपने गांव, मोहल्ले ,शहर और देश की सुरक्षा के लिए तत्पर होगा। तभी भारत उत्तरोत्तर विकास की गति की ओर अग्रसर होगा। मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. भारती प्रसाद ने कहा कि ऐसी स्वच्छता रैली तभी सफल मानी जा सकती है। जब भारत का प्रत्येक व्यक्ति अपने शारीरिक ,मानसिक एवं भौतिक स्वच्छता की ओर प्रयासरत बनने की ओर अग्रसर हो। तभी हम स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत श्रेष्ठ भारत का निर्माण करने में सफल हो पाएंगे। इस अवसर पर डॉ. टीपी सिंह, डॉ. अरविंद झा, संगीता हेंब्रम, पूनम दयाल ,सोनू कुमार मेहता, आशा मिश्रा के अतिरिक्त युवराज ,अर्पित ,साक्षी ,उषा, रितिका, मुस्कान, प्रिया, शैलेश, खुशी, दीपक ,सोनी, अंकित ,केशव ,प्रीति ,कृष्णा, शिवम ,मनीष ,अभिषेक, मुखी, रिंकी ,अंशु ,काजल, आशा, सागर, आदित्य, अतुल, विनय सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस बात की जानकारी एएस कॉलेज देवघर की मीडिया प्रभारी डॉ.भारती प्रसाद ने दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें