घर के सामने दीवार देकर आवागमन बाधित करने की शिकायत
सारठ थाना क्षेत्र के गोपलारायडिह गांव में संजय पोद्दार ने तीन लोगों पर शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि अमित पोद्दार, सुमित पोद्दार और प्यारेलाल पोद्दार ने उनके घर के सामने बलात दीवार खड़ी कर दी, जिससे...

सारठ,प्रतिनिधि। सारठ थाना क्षेत्र के गोपलारायडिह गांव निवासी संजय पोद्दार ने गांव के ही तीन लोगों पर उनके घर के सामने बलपूर्वक दीवार खड़ा करने की लिखित शिकायत थाना में किया है। दिए गए शिकायत में संजय पोद्दार ने जिक्र किया है कि उनके गांव के अमित पोद्दार , सुमित पोद्दार व प्यारेलाल पोद्दार ने बलपूर्वक उनके घर के सामने दीवार खड़ा कर दिया है। जिससे पीड़ित का आवागमन बाधित हो गया। वहीं दीवार खड़ा करने का विरोध करने पर आरोपियों द्वारा गाली गलौज व मारपीट करते हुए जान मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। घटना को लेकर पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
इधर पुलिस मिली शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।