सहायक अध्यापकों की ली जा रही आकलन परीक्षा
सारठ प्रखंड में सभी सहायक अध्यापकों की टीएनए के तहत ऑनलाइन आकलन परीक्षा ली जा रही है। बीपीओ उदय शंकर राय के अनुसार, 24 अप्रैल से शैक्षणिक योग्यता के लिए सेंटा एप के माध्यम से परीक्षा आयोजित की जा रही...

सारठ प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत सभी सहायक अध्यापकों की टीएनए के तहत ऑनलाइन आकलन परीक्षा ली जा रही है। इसको लेकर बीपीओ उदय शंकर राय ने कहा कि गत 24 अप्रैल से प्रखंड के कार्यरत सभी सहायक अध्यापकों का उनकी शैक्षणिक योग्यता आकलन के लिए सेंटा एप के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा ली जा रही है। इसको लेकर प्रखंड के सभी शिक्षकों को अलग-अलग समूहों में बांटकर प्रत्येक दिन 100 स्व 150 शिक्षकों की शैक्षणिक क्षमता का ऑनलाइन मूल्यांकन किया जा रहा है। सोमवार को प्रखंड के 156 शिक्षकों ने मूल्यांकन परीक्षा में भाग लिया। बांकी बचे शिक्षकों के लिए मंगलवार को भी परीक्षा आयोजन करने की बात कही गई। सीआरपी ललन कुमार राय, अनंत कुमार सिंह, मनोज सिंह, नंदकिशोर यादव, नीरज कुमार आदि ने परीक्षा संचालन के महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।