मछली चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले प्राथमिकी दर्ज
देवघर, प्रतिनिधि।जिले के कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत सातर गांव में बुधवार अहले सुबह हुए 30 वर्षीय संजय कापरी को मछली चोरी के आरोप में पीट-पीट कर हत्य

देवघर, प्रतिनिधि। जिले के कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत सातर गांव में बुधवार अहले सुबह हुए 30 वर्षीय संजय कापरी को मछली चोरी के आरोप में पीट-पीट कर हत्या करने मामले में शुक्रवार को तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामला मृतक संजय कापरी के पत्नी चम्पा देवी ने दर्ज करायी है। जिसमें मनोज कुमार राउत, केशव कुमार राउत, दिलखुश कुमार राउत को आरोपी बनाया है। तीनों आरोपी भाई होने की जानकारी दर्ज प्राथमिकी में दी गयी है। वहीं प्राथमिकी दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल अपने टीम के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की ।
लेकिन गांव में लगभग 50 लोग घर छोड़ कर फरार हो गए हैं। तीनों आरोपियों का घर में ताले लटका मिला । पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। बता दें कि सातर गांव के लोगों ने बुधवार अहले सुबह मछली चोरी के शक में संजय कापरी नामक युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था । मृतक की पत्नी चंपा देवी ने इस हत्या के पीछे गहरी साजिश का आरोप लगाते हुए अपने सौतेले भाई, भाभी और गांव के अन्य 25 लोगों पर आरोप लगायी थी । लेकिन अब थाना में मात्र तीन लोगों को आरोपी बताया है। बताया कि गांव के ही मन्नू राउत ने पति संजय कापरी को मछली मारने के बहाने घर से बुलाया था । चंपा देवी को इस पर कोई शक नहीं हुआ, क्योंकि उनका पति पहले से ही गांव के सरकारी तालाब में मछली पकड़ने का काम करता था। संजय, जो पहले गाड़ी चलाते थे, कुछ दिन पहले एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे और तब से वे मछली पकड़ने का कार्य कर रहे थे। रात को बुलाने के बाद सुबह होते-होते गांव में अफरा-तफरी मच गई। गांव के कुछ लोगों ने संजय को मछली चोरी के आरोप में पकड़ लिया, उन्हें रस्सी से एक पेड़ से बांध दिया गया और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया। पत्नी के अनुसार, इस पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई, जिसमें संजय से मछली चोरी की जबरन स्वीकारोक्ति भी करवाई गई। जब तक चंपा देवी को इस घटना की जानकारी मिली और वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचीं थी, संजय अचेत अवस्था में थे। उन्होंने पानी पिलाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। संजय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।