आधार कार्ड बनवाने में लोगों को हो रही है परेशानी
मारगोमुंडा में सभी पंचायत सचिवालयों के आधार पंजीयन केंद्र बंद होने के कारण प्रखंड कार्यालय के केंद्र पर भारी भीड़ हो रही है। लोग नया आधार कार्ड बनवाने और संशोधन कराने के लिए सुबह से ही लाइन में लगते...

मारगोमुंडा,प्रतिनिधि। प्रखंड के सभी पंचायत सचिवालय में चल रहे आधार पंजीयन केंद्र बंद होने के बाद प्रखंड कार्यालय स्थित एकमात्र आधार पंजीयन केंद्र में भारी भीड़ लगी रहती है। नया आधार कार्ड बनाने और आधार कार्ड में संशोधन कराने के लिए प्रखंड कार्यालय स्थित आधार पंजीयन केंद्र में सुबह 8 बजे से ही लोगों की भीड़ लगना शुरू हो जाता है। आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार पंजीयन केंद्र में दिनभर भीड़ लगी रहती है। कई लोगों का आधार कार्ड एक दिन में नहीं बन पाता है, जिसके चलते लोगों को कई दिनों तक आधार पंजीयन केंद्र का चक्कर लगाना पड़ता है।
आधार पंजीयन केंद्र में छोटे-छोटे बच्चों को लेकर आने वाली महिलाओं को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं को दिनभर रहने के बाद भी आधार कार्ड से संबंधित काम-काज नहीं होने पर बैरंग घर वापस लौट जाना पड़ता है। जहां फिर से दूसरे दिन आधार पंजीयन केंद्र आना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।