Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरLand Mafia Seizes Property in Deoghar Rajiv Poddar Files FIR Against Unknown Assailants

जमीन पर जबरन कब्जा, कीमती सामान व नकद चोरी

देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र में 13 सितंबर 2024 को भू-माफियाओं ने राजीव पोद्दार और उनके भाई की संपत्ति पर कब्जा कर लिया। आरोपियों ने उन्हें धमकाते हुए सुरक्षा गार्ड को मारपीट कर बाहर निकाल दिया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 18 Sep 2024 08:06 PM
share Share

देवघर,प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र के लाल कोठी में 13 सितंबर 2024 को अज्ञात आपराधियों ने निवासी राजीव पोद्दार व उनके भाई प्रदीप पोद्दार की संपत्ति पर भू-माफियाओं के सहयोग से जबरन कब्जा कर लिया। घटना का शिकार राजीव पोद्दार ने थाना में आवेदन देकर नामजद व अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। बताया कि संपत्ति 1934 में निबंधित दलील व 1936 में कोर्ट के आदेश के तहत उत्तराधिकार में प्राप्त हुई थी। पिछले 90 वर्षों से वे और उनका परिवार इस संपत्ति पर शांतिपूर्वक कब्जा कर रहे थे। लेकिन आरोपी हरिवंश यादव, सोनू यादव, कविता दत्ता, छोटी दास और अन्य 25-30 लोगों ने मिलकर उनके सुरक्षा गार्ड को मारपीट कर बाहर निकाल दिया और संपत्ति पर कब्जा कर लिया। आरोपियों ने मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया और अंदर कीमती सामानों की चोरी की। पोद्दार के अनुसार, करीब 15-20 लाख रुपए के गहने, एक लाख नकद और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी चोरी हो गए। सीसीटीवी कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर डीवीआर ले गए। इसके बाद 16 सितंबर को वह लाल कोठी पहुंचे, तो कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें और उनके भाई को ईंट-पत्थर मारकर धमकी दी। भू-माफियाओं ने संपत्ति पर कब्जा बनाए रखने और उन्हें बेदखल करने की धमकी दी। थाना प्रभारी ने मामले की जांच करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें