Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरGrand Celebration of Lord Vishwakarma Puja at Jasidih Railway Station

जसीडीह रेल परिक्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा पूजनोत्सव का आयोजन

- विभिन्न विभागों के रेल कर्मियों ने की विश्वकर्मा भगवान की विधिवत की पूजा अर्चना हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगलवार को जसीडीह रेलवे स्टेशन परिसर स्थ

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 18 Sep 2024 12:12 PM
share Share

जसीडीह। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगलवार को जसीडीह रेलवे स्टेशन परिसर स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना काफी धूमधाम से की गई। इस दौरान सीनियर सेक्शन इंजीनियरिंग विभाग के टीआरडी, पीडब्लूआई, लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर संयुक्त क्रु लॉबी, ओएचई, परिचालन विभाग कैरेज एंड वैगन, सिंगल एंड टेलीकॉम, इलेक्ट्रिक विभाग समेत अन्य विभाग में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित पूजा अर्चना की गई। वहीं क्षेत्र के विभिन्न गैरेजों में भी विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना की गई। जहां देर रात्रि तक जागरण का आयोजन किया गया। रेलवे कर्मचारियों द्वारा विभिन्न विभाग के कार्यालय परिसर को फूल पत्तियों व रंग-बिरंगे आकर्षक विद्युत लाइटों से सजाया गया था। मौके पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर विभाग के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता अनिल कुमार, परमानंद यादव, संजीव कुमार, विनोद ठाकुर, संजय प्रसाद, उपेंद्र कुमार, कृष्ण रंजन, श्याम सुंदर शर्मा, पीडब्ल्यूआई के सिद्धार्थ शंकर पांडे, सुनील कुमार, ए के मंडल, धर्मेंद्र, बलराम, धर्मवीर, पंकज चंद्रा, क्रू लॉबी के डीसी झा (गार्ड), अनमोल कुमार (एएलपी) संतोष कुमार (सीसीएनएल), राकेश कुमार( ट्रेन मैनेजर) समेत अन्य रेल कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें