Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरFree Land Transfer Review Meeting Held in Deoghar for Government Projects

उपायुक्त ने राजस्व से संबंधित कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक

देवघर में उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित निःशुल्क भू-हस्तांतरण और भू-अर्जन की समीक्षा बैठक हुई। डीसी ने सरकारी योजनाओं के लिए भूमि हस्तांतरण और अन्य कार्यों की अद्यतन स्थिति का...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 19 Sep 2024 10:50 AM
share Share

देवघर,प्रतिनिधि समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित निःशुल्क भू-हस्तांतरण, भू-अर्जन से जुड़ी विभिन्न विषयों की समीक्षा बैठक की गयी। इस दौरान डीसी ने जिले में सरकारी योजनाओं के लिए भू हस्तांतरण, सीए लैंड, म्युटेशन आदि से संबंधित किए जा रहे विभिन्न कार्यो के अद्यतन स्थिति से अवगत हुए। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारी व अंचलाधिकारी को उचित दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही जिला अंतर्गत सरकारी योजनाओं के लिए उपलब्ध कराए गए भूमि प्रतिवेदन में वन भूमि अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों की जानकारी से अवगत हुए। साथ ही उपायुक्त ने इस संबंध में वन प्रमंडल पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त ने 100 शय्या वाले कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल के निर्माण, 10 शय्यायुक्त महर्षि चरक आयुष अस्पताल का निर्माण, फॉरेंसिक लैब का निर्माण, नया परिसदन भवन का निर्माण, हेलीकाप्टर की सेवा चालू रखने के लिए हेलीपैड का निर्माण, अग्निशमन कार्यालय सह आवासीय भवन का निर्माण, नए कोर्ट भवन का निर्माण, होली डे होम का निर्माण आदि के लिए जमीनों के प्रस्तावित,चिन्हित भूमि के हस्तांतरण के लिए किए जा रहे कार्यो को लेकर संबंधित अधिकारियों व अंचलाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। ताकि कार्यों को ससमय पूर्ण किया जा सके। साथ ही उपायुक्त ने संबंधित अंचलाधिकारी को निर्देशित किया कि शेष बचे योजनाओं के संदर्भ में जो भी भूमि चिन्हित, प्रस्तावित हैं, उन सभी प्रतिवेदन को जल्द से जल्द उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें। उन्होंने संबंधित अंचल के अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकारी योजनाओं के लिए जितने भी भुगतान किया जाना है, उसके लिए अंचल से ग्राम सभा का आयोजन करते हुए पारिवारिक सूची सत्यापन करा कर जिला में उपलब्ध कराया जाए। ताकि अग्रेतर कार्यवाही किया जा सके। इस अवसर पर वन प्रमंडल पदाधिकारी देवघर, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपर, जिला भूअर्जन पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें