Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरDrug Trafficker Arrested in Mohanpur During Anti-Narcotics Operation

ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री के आरोपी गिरफ्तार

देवघर, प्रतिनिधि।मोहनपुर थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री और सेवन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 1 Sep 2024 06:31 PM
share Share

देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री और सेवन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी प्रिय रंजन कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान लतासारे गांव के एक पेड़ के पास छापेमारी की गई, जहां से ब्राउन शुगर खरीद-बिक्री के आरोप में श्रीकांत यादव को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी के पास से नशीला पदार्थ नहीं मिला। लेकिन उसके खिलाफ पहले से ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री के दो मामले दर्ज हैं। इन मामलों की संख्या क्रमशः 102/2024 और 118/2024 है। इसके अलावे आरोपी के अन्य कई साथियों का नाम दोनों मामले में दर्ज है। जिसके कारण अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। मोहनपुर थाना प्रभारी प्रिय रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री और अन्य आपराधिक घटनाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने क्षेत्र के सभी निवासियों से अपील की कि किसी भी आपराधिक गतिविधि या अपराधियों की जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके। पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों और अन्य आपराधिक घटनाओं के खिलाफ की जा रही इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें