Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरDeoghar Police Arrests Four Members of Theft Gang with Stolen Goods

चोरी की गई ज्वेलरी को खरीदने वाले महाजन की तलाश

देवघर नगर थाना पुलिस ने चोरी गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनकी गिरफ्तारी पिछले दिनों हुई दो बड़ी चोरी की घटनाओं के बाद हुई। पुलिस अब चोरी के आभूषण खरीदने वाले महाजन की तलाश कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 18 Sep 2024 08:11 PM
share Share

देवघर,प्रतिनिधि। नगर थाना की पुलिस ने चोरी गिरोह के चार सदस्यों को चोरी की गयी समानों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिसमें गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के दिग्गी सिमानपुर गांव निवासी शशि पासवान, बिहार के मधेपुरा जिले के गम्हरिया गांव निवासी अजय कुमार स्वर्णकार, दरभंगा बस्ती निवासी बसंती देवी, और भट्टी रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले रमेश चंद्र प्रभाकर शामिल हैं। गिरफ्तार करने के बाद सभी से बारी बारी से पूछताछ करने पर मामले की जानकारी दिया है। जिसके आधार पर पुलिस चोरी की गई आभूषण को खरीदने वाले महाजन की तलाश की जा रही है। हलांकि आभूषण खरीदने वाले सोने-चांदी के दुकानदार को पकड़ने के लिए नगर पुलिस बिहार के कटिहार, दुमका जिला के तालझारी, बोकारो में छापेमारी की गयी । लेकिन सफलता हाथ नहीं लग पायी है। बता दें कि पिछले दिनों नगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई दो बड़ी चोरी की घटना हुई है। जिससे पुलिस परेशान हो गयी है। पहली घटना श्रावणी मेला के दौरान पंडित शिवराम झा चौक के पास हुई, जहां एक निजी स्कूल की शिक्षिका के घर में चोरों ने दिनदहाड़े घुसकर लाखों रुपये के गहने और नकदी की चोरी कर ली। वहीं दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के बिलासी टाउन शिवपुरी इलाके में एसडीओ कार्यालय के एक कर्मी के घर पर भी उसी तरीके से दिनदहाड़े चोरी की घटना घटी। चोरों ने लाखों रुपये के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर लिया। लेकिन घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज में कैद होने के कारण सभी चोरों का फोटो साफ दिखाई पड़ा । जिसे स्थानीय लोगों ने अपने-अपने नजर में रख कर तलाश शुरु की । इसी दौरान कैमरे में कैद फोटो के आधार पर कार व एक बाइक के साथ पांच को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया । उसके बताए अनुसार पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर चार अन्य को गिरफ्तार कर लिया । जिससे मामले के बारे में पूछताछ करने के बा न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें