Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरDeoghar Airport Expansion Meeting Led by Deputy Commissioner

देवघर एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर डीसी ने की समीक्षा बैठक

देवघर में उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में एयरपोर्ट विस्तारीकरण से संबंधित बैठक आयोजित की गई। डीसी ने एयरपोर्ट के 2047 तक किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की और भूमि अधिग्रहण के लिए आवश्यक...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 18 Sep 2024 08:15 PM
share Share

देवघर,प्रतिनिधि। समाहरणालय के सभागार में बुधवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में देवघर एयरपोर्ट विस्तारीकरण से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान डीसी ने एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर किए जाने वाले कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके साथ ही डीसी ने देवघर एयरपोर्ट का 2047 तक किए जाने वाले विस्तारीकरण कार्यों की समीक्षा के अलावा वर्तमान में 11.5 एकड़ की भूमि की आवश्यकता को लेकर संबंधित अंचल के अंचलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए भूमि से संबंधित प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया। मौके पर उन्होंने एयरपोर्ट विस्तार की स्थिति में भूमि के किस्म की जानकारी, भूमि अधिग्रहण से संबंधित कार्यों को लेकर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस अवसर पर एयपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, संबंधित अंचल के अंचलाधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें