Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरDengue and Chikungunya Prevention Measures Implemented in Jasidih Community Health Center

सीएचसी जसीडीह एरिया में डेंगू चिकनगुनिया रोधी निरोधात्मक कार्रवाई

देवघर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसीडीह में डेंगू और चिकनगुनिया के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई। तीन मरीजों के घरों के आसपास फॉगिंग की गई और मच्छरों के प्रजनन स्थलों को नष्ट किया गया। स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 19 Sep 2024 10:47 AM
share Share

देवघर,प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसीडीह के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विश्वनाथ चौधरी के आदेशानुसार सीएचसी एरिया में डेंगू चिकनगुनिया रोधी निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में डेंगू एनएस 1 एंटीजन पॉजिटिव पेशेंट रजत कुमार बरनवाल, पिता मुकेश प्रसाद बरनवाल उम्र 24 वर्ष, पता हनुमान नगर, जसीडीह बाजार, दिवाकर राउत, पिता जगरनाथ राउत, पता हनुमान नगर, जसीडीह बाजार एवं सिंधु बनर्जी पिता श्री भोला बनर्जी उम्र 17 वर्ष पता जसीडीह बाजार अंतर्गत मरीजों के घरों तथा आसपास क्षेत्रों में डेंगू-चिकनगुनिया रोधी निरोधात्मक कार्रवाई की गयी। जिसके अंतर्गत फॉगिंग एवं ईएलआईएसए टेस्टिंग के लिए ब्लड सैंपल कलेक्शन करने के साथ-साथ मच्छरों के प्रजनन स्थलों की पहचान कर उसे नष्ट किया गया। इसके साथ ही बचाव तथा रोकथाम के उपाय से संबंधित लोगों को जागरूक किया गया। उक्त तीनों रोगी फिलहाल स्वस्थ है। इस अवसर पर डेंगू सर्वे टीम में सीएचसी जसीडीह के इरशाद अंसारी एमपीडब्ल्यू एवं प्रदीप कुमार फ्रंटलाइन कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें