साइबर क्राइम करते एक को दबोचा
सोनारायठाढ़ी,प्रतिनिधि।थाने की पुलिस ने शुक्रवार को भिखोडीह जंगल से साइबर घटना को अंजाम देते एक साइबर अपराधी को नाटकीय ढंग से अपने गिरफ्त में लिया।

सोनारायठाढ़ी,प्रतिनिधि। थाने की पुलिस ने शुक्रवार को भिखोडीह जंगल से साइबर घटना को अंजाम देते एक साइबर अपराधी को नाटकीय ढंग से अपने गिरफ्त में लिया। थानेदार प्रशांत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस भिखोडीह जंगल पहुंची व जंगल में घटना को अंजाम देते एक युवक को दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। कहा कि आवश्यक कार्यवाई के लिए उन्हें साइबर थाना देवघर भेज दिया गया। उधर थाना क्षेत्र में थानेदार द्वारा निरंतर छापेमारी अभियान चलाये जाने से साइबर अपराध में लिप्त युवकों की नींद हराम हो गई है। युवकों द्वारा अपना ठिकाना बदलकर रोज खाते से पैसा उड़ाने का धंधा जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।