झारखंड में भाकपा-माले का ऐलान, पांच सीटों पर देंगे प्रत्याशी; संभावित नाम भी आया सामने
- झारखंड में इंडिया गठबंधन के प्रमुख सहयोगी दल भाकपा-माले ने ऐलान कर दिया कि पार्टी हर हाल में पांच सीटों पर प्रत्याशी देगी। ये पांच सीटें बगोदर, धनवार, सिंदरी, निरसा और जमुआ हैं।
झारखंड में इंडिया गठबंधन के प्रमुख सहयोगी दल भाकपा-माले ने ऐलान कर दिया कि पार्टी हर हाल में पांच सीटों पर प्रत्याशी देगी। ये पांच सीटें बगोदर, धनवार, सिंदरी, निरसा और जमुआ हैं। पार्टी के राज्य सचिव मनोज भकत ने कहा है कि अपनी मजबूत स्थिति को देखते हुए पार्टी ने उक्त पांच सीटों के अलावा पांकी, मांडू और झरिया को चिह्नित कर चुनाव लड़ने की तैयारी की है।
वहीं सूत्रों के मुताबिक जिन पांच सीटों पर माले प्रत्याशी देगी, उसमें बगोदर से विनोद सिंह फिर से उतरेंगे। दूसरी तरफ निरसा से अरुप चटर्जी, सिंदरी से चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो, धनवार से राजकुमार यादव और जमुआ सीट से अशोक पासवान पार्टी के प्रत्याशी बनाए जा सकते हैं।
पार्टी मुख्यालय में सोमवार को प्रेस वार्ता में मनोज भकत ने कहा कि जमुआ सीट को लेकर सहयोगी दलों के साथ बातचीत अभी भी चल रही है। यहां पर पार्टी का जनाधार अन्य की तुलना में काफी मजबूत है। हालांकि जमुआ सीट को लेकर झामुमो के साथ पेंच फंस सकता है। बता दें कि हाल ही में भाजपा विधायक केदार हाजरा ने झामुमो की सदस्यता ली है। झामुमो इस सीट से केदार हाजरा को उम्मीदवार बनाने की तैयारी में है।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच हुई बातचीत में लापरवाही बरती गई है। इसी कारण आज इस प्रकार की स्थिति बनी है। मौके पर मासस के केंद्रीय महासचिव रहे हलधर महतो, माले के केंद्रीय समिति सदस्य शुभेंदु सेन उपस्थित थे।
पार्टी के संभावित प्रत्याशी
बगोदर- विनोद सिंह
धनवार- राजकुमार यादव
निरसा- अरुप चटर्जी
सिंदरी- चंद्रदेव महतो
जमुआ- अशोक पासवान