बीडीओ ने आवास बनाने में कोताही बरतने वाले लाभुको को नोटिस करने का दिया निर्देश
बीडीओ ने आवास बनाने में कोताही बरतने वाले लाभुको को नोटिस करने का दिया निर्देश सिमरिया निज प्रतिनिधि बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद शनिवार को प्रखंड स्तरीय स

सिमरिया, निज प्रतिनिधि। बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद शनिवार को प्रखंड स्तरीय संचालित योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री मंइया सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, मनरेगा अंतर्गत आधार आधारित भुगतान, रिजेक्ट ट्रांजैक्शन, स्कीम क्लोजिंग, एरिया ऑफिसर ऐप व एटीआर आदि योजनाओं के बारे में जानकारी ली। बैठक में कार्यालय कर्मी, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व बीएफटी को मनरेगा योजना अंतर्गत आम बागवानी योजना का विशेष ध्यान रखने, एरिया ऑफिसर ऐप करने, आधार आधारित भुगतान करने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सर्वे के माध्यम से योग्य लाभुको को जोड़ने तथा सेल्फ सर्वे के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। पंचायत सेवक को अबुआ आवास योजना के तहत लंबित आवासों को अविलंब पूर्ण करने, आवास पूर्ण करने में कोताही बरत रहे लाभुको को नोटिस करने, लंबित रजिस्ट्रेशन मंगलवार तक पूर्ण करने, लंबित भुगतान अविलंब करने के साथ साथ अंबेडकर आवास योजना अंतर्गत आवास पूर्ण नहीं करने वाले लाभुकों को नोटिस करने का निर्देश दिया गया। 15वें वित्त योजना अंतर्गत सभी पंचायत सचिव को नियमानुसार राशि व्यय करने को निर्देश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।