Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsJitiya Vrat Celebrated in Itkhori for Long Life and Health of Sons
पुत्र के दीर्घायु व निरोगी जीवन की कामना को लेकर माताओं नें किया निर्जला व्रत
पुत्र के दीर्घायु व निरोगी जीवन की कामना को लेकर माताओं नें किया निर्जला व्रत पुत्र के दीर्घायु व निरोगी जीवन की कामना को लेकर माताओं नें किया निर्जला
Newswrap हिन्दुस्तान, चतराFri, 27 Sep 2024 01:12 AM
इटखोरी निज प्रतिनिधि पुत्र के दीर्घायु और निरोग जीवन की कामना को लेकर जितिया व्रत इटखोरी प्रखंड क्षेत्र में संपन्न हो गया । इस दौरान व्रतियों ने नदी किनारे बुधवार की शाम पारण कर व्रत संपन्न किया । माताओं ने निर्जला उपवास रखकर भगवान जीमूतवाहन की विधिवत पूजा अर्चना कर जीवित्पुत्रिका व्रत कथा सुनी वर्ती माता ने सोमवार को नहाय खाय के साथ विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की वहीं बुधवार को नदी और जलाशय में कलश तथा जितिया डाली का विसर्जन के बाद अन्य जल ग्रहण कर व्रत पूर्ण किया । वहीं कुछ माताओं ने गुरुवार की सुबह अन्य जल ग्रहण कर व्रत पूर्ण किया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।