Hindi Newsझारखंड न्यूज़चतराGovernment Outreach Camp Held in Kunda Residents Apply for Housing Pensions and More

सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में अबुआ आवास व मईया सम्मान योजना को ले उमड़ी भीड़

सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में अबुआ आवास व मईया सम्मान योजना को ले उमड़ी भीड़सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में अबुआ आवास व मईया सम्मान योजना को ले उमड़ी भ

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराFri, 13 Sep 2024 11:19 PM
share Share

कुंदा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के नवादा पंचायत भवन में शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग सभी विभागों के स्टाल लगाए गए। जिसमें समस्याओं के निष्पादन के लिए आवेदकों की भारी भीड़ उमड़ी। शिविर का उद्घाटन सीओ शम्भू राम, बीडीओ विवेक कुमार तथा मुखिया भरत यादव ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया। उद्घाटन के बाद शिविर में सीओ व बीडीओ ने गोद भराई भी किया। शिविर में ग्रामीणों के द्वारा सर्वाधिक आवेदन अबुआ आवास, वृद्धावस्था पेंशन तथा राशन कार्ड, मईया समान योजना, पशु धन योजना, के लिए दिए गए। इस मौके पर मुखिया भरत यादव ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन जन समस्याओं के निष्पादन के लिए किया गया है। लोगों को सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो। सीओ ने आगे बताया कि इसके लिए इस महत्वपूर्ण शिविर का आयोजन हर पंचायत में किया गया है। लोगों से अपील की कि सभी जरूरतमंद व्यक्ति सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। जो लोग शिविर में आवेदन नहीं दे सके हैं, ऐसे लोग बाद में भी प्रखंड, अंचल या संबंधित विभाग में आवेदन देकर अपनी मांग रख सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं तथा पुरुषों ने वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, अबुआ आवास योजना, आदि से संबंधित आवेदन दिए। सीओ ने बताया कि शिविर में प्राप्त हुए आवेदन का निष्पादन शीघ्र कर दिया जाएगा। इस मौके पर पंचायत सचिव बीटीएम सुधीर कुमार, कमलदेव कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें