Lightning Strikes 31-Year-Old Somay Sinku Dies in Jharkhand वज्रपात के चपेट करने से बैल चरवाहा की मौत, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsLightning Strikes 31-Year-Old Somay Sinku Dies in Jharkhand

वज्रपात के चपेट करने से बैल चरवाहा की मौत

चाईबासा के जगन्नाथपुर के काटापड़ा टोला बुरूसाइ गांव में 31 वर्षीय सोमाय सिंकू की वज्रपात से मौत हो गई। वह बैलों को चरा रहा था जब अचानक बारिश शुरू हुई और वह एक पेड़ के नीचे शरण लेने गया। बिजली कड़कने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 15 May 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
वज्रपात के चपेट करने से बैल चरवाहा की मौत

चाईबासा। वज्रपात के चपेट में आने से जगन्नाथपुर के काटापड़ा टोला बुरूसाइ गांव निवासी 31 वर्षीय सोमाय सिंकू की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को सोमाय सिंकू को बैलों को चरा रहा था।उसी समय अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए वह एक पेड़ के नीचे चला गया। बारिश के साथ बिजली कड़की और पेड़ के पास गिरा।उसके चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। गुरुवार को म्रतक के परिजनों द्वारा जगन्नाथपुर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और गुरुवार को दोपहर बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाइ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।